Ambikapur Sushasan Tihar: मेरी शादी करवा दो साहब!.. सुशासन तिहार में 46 साल के संविदा कर्मचारी ने बताई पीड़ा, वायरल हुआ आवेदन

मेरी शादी करवा दो साहब!.. सुशासन तिहार में 46 साल के संविदा कर्मचारी ने बताई पीड़ा, 46-year-old contract employee tells his pain in Sushasan Tihar

Ambikapur Sushasan Tihar: मेरी शादी करवा दो साहब!.. सुशासन तिहार में 46 साल के संविदा कर्मचारी ने बताई पीड़ा, वायरल हुआ आवेदन

Reported By: Abhishek Soni,
Modified Date: April 12, 2025 / 04:39 pm IST
Published Date: April 12, 2025 4:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अंबिकापुर में चल रहे सुशासन तिहार में अजीबोगरीब आवेदन सामने आए।
  • 46 साल के संविदा कर्मचारी ने शादी के लिए सरकारी मदद की मांग की।
  • एक युवक ने ससुराल जाने के लिए सरकार से बाइक दिलाने की अपील की।

अंबिकापुरः Sushasan Tihar:  छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार चल रहा है। गांव और शहर के लोग अपनी समस्याओं को लेकर सरकार को आवेदन दे रहे हैं, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो सरकार से अजीबोगरीब डिमांड कर रहे हैं। अंबिकापुर के एक संविदा कर्मचारी ने अपनी शादी के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

Read More : Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी कॉलेज की बस, दो ​लोगों की दर्दनाक मौत, 21 घायल, पिकनिक मनाने जा रहे थे सभी 

Sushasan Tihar:  भफौली गांव के रहने वाले 46 साल के मनोज टोप्पो संविदा कर्मचारी हैं। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि उनकी उम्र 46 वर्ष हो चुकी है, लेकिन अब तक उनकी शादी नहीं हुई है। उनके घर वाले भी उनकी शादी को लेकरक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने शासन से गुहार लगाई है कि उनके लिए एक अच्छी लड़की देख कर उनकी शादी कराई जाए। ऐसे में अब मनोज का आवेदन इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

 ⁠

Read More : Damoh Mission Hospital Case Update: फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाली लैब की तस्वीरे आई सामने.. आरोपी के घर से बरामद हुई नकली सील, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि अंबिकापुर से ही मैनपाट के रहने वाले एक युवक ने सरकार से बाइक की मांग की थी। युवक का कहना था कि उसे ससुराल जाने में परेशानी होती है। ऐसे में उसे बाइक दिलाई जाए। अलग-अलग और रोचक आवेदन प्रशासन और सरकार ने मांगा तो लिए मगर इन आवेदनों का निराकरण कब और कैसे हो पाता है?

Read More : Woman Molested in Tikamgarh: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, खिड़की में डाला पेट्रोल, 3 लोग बुरी तरह झुलसे


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।