Reported By: Komal Dhanesar
,Betul Hospital Me Engineer Ki Pitai
भिलाईः Balodabazar Violence Case Update छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुई हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस मामले में विधायक देवेंद्र यादव सहित कई लोग सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। इसी बीच अब एक बार फिर बलौदाबाजार पुलिस ने 5 आरोपियों को भिलाई से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Balodabazar Violence Case Update मिली जानकारी के अनुसार इन सभी आरोपियों को भिलाई के खुर्सीपार इलाके से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की उपस्थिति की सूचना के बाद ASP अभिषेक सिंह के नेतृत्व में बलौदाबाजार पुलिस की टीम देर रात भिलाई पहुंची थी। पुलिस ने खुर्सीपार इलाके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि इसी मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई है। कांग्रेस में इसे लेकर जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। पार्टी आज सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर रही है। दरअसल, 17 अगस्त को देवेंद्र यादव को भिलाई नगर से गिरफ्तार कर बलौदाबाजार पुलिस लाई थी। इसके बाद उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। फिलहाल वह 27 अगस्त तक रिमांड पर हैं।