Kondagaon Road Accident News: फिल्म देख कर लौट रहे पांच लोगों की थम गई सांसे, साथियों को ले जाना पड़ा अस्पताल, जानें क्या हुआ ऐसा
Kondagaon Road Accident News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।
Kondagaon Road Accident News/Image Credit: IBC24
- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।
- हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
Kondagaon Road Accident News: कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुआ हादसा?
Kondagaon Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा कोंडागांव जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 30 में हुई। मसोरा टोल नाका के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे के दौरान कार में 12 लोग सवार थे, जिनमे से 5 लोगों की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए।
फिल्म देखने गए थे कार सवार
Kondagaon Road Accident News: इस भीषण सड़क हादसे की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस की टीम ने पाँचों मृतकों के शवव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि, कार सवार सभी लोग बड़ेडोंगर से कोंडागांव फिल्म देखने के लिए आए थे और लौटते वक्त ये हादसा हुआ।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Cement Price Reduce: सीमेंट के कीमतों में आएगी बड़ी गिरावट!.. केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब पूरा होगा ‘अपने घर’ का सपना
- Sagar News: नोटों के बंडल से भरी कार बरामद, पैसे छिपाने का तरीका देख दंग रह गई पुलिस, करोड़ों रुपए लेकर जा रहे थे कहां? खुलासा चौंकाने वाला
- Chhattisgarh ACB Latest Raid: छत्तीसगढ़ के 20 जगहों पर ACB और EOW के छापों से हड़कंप.. इस परीक्षा में धांधली से जुड़ी है पूरी कार्रवाई, पढ़ें

Facebook



