7th Pay Commission DA Hike Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 55 प्रतिशत DA? Image Source: IBC24 Customized
रायपुरः 7th Pay Commission Latest News मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर कर्मचारियों के हित में नई पहल करते हुए शासन द्वारा कर्मचारियों के मासिक भत्तों में संशोधन किया गया है। इससे कर्मचारियों का कार्य प्रदर्शन बेहतर हो सकेगा। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है।राज्य सरकार द्वारा संशोधित भत्ते के लिए राजस्व निरीक्षकों, विक्रय अमीन, सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (ग्राम सेवक), सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पशु चिकित्सा के क्षेत्र सहायक,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हैंड पंप तकनीशियनों के वर्तमान दर 350 रुपए प्रति माह को संशोधित कर 1200 रुपए प्रति माह यात्रा भत्ता दिया जाएगा।
Read More : Palghar Railway Track Accident: पार कर रहे थे रेलवे ट्रैक, तभी अचानक आ गई ट्रेन, चपेट में आने से दो की मौत
7th Pay Commission Latest News इसी तरह जिला और तहसील स्तर के राजस्व विभाग के भृत्य एवं जमादार,वन विभाग और राजस्व विभाग के चेन मैन, न्यायिक एवं वाणिज्यक कर विभाग के प्रोसेस सर्वर तथा ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पटवारियों के वर्तमान दर 300 रुपए प्रति माह में संशोधन कर 1000 रुपए प्रति माह यात्रा भत्ता दिया जाएगा। यात्रा भत्ता की अन्य शर्तें एवं नियम यथावत रहेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने इसी साल दिवाली से पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। छत्तीसगढ़ में अब महंगाई भत्ता मूल वेतन का 50 प्रतिशत हो गया है। इस फैसले से राज्य सरकार के करीब 3.90 लाख कर्मचारियों को फायदा हुआ था। इससे पहले मार्च की शुरुआत में साय सरकार ने डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह मूल वेतन का 46 प्रतिशत हो गया था।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर, राज्य सरकार ने कर्मचारियों के मासिक यात्रा भत्ते में संशोधन किया है। अब विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को यात्रा भत्ता 350 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए प्रति माह दिया जाएगा।
राजस्व निरीक्षक, विक्रय अमीन, सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पशु चिकित्सा के क्षेत्र सहायक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हैंड पंप तकनीशियन, और कई अन्य कर्मचारियों को संशोधित यात्रा भत्ता मिलेगा।
छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अब महंगाई भत्ता मूल वेतन का 50 प्रतिशत हो गया है, जिससे करीब 3.90 लाख कर्मचारियों को फायदा हुआ है।
यात्रा भत्ते के लिए शर्तें और नियम यथावत रहेंगे। कर्मचारियों को भत्ते का भुगतान उसी रूप में किया जाएगा, जैसे पहले किया जा रहा था, केवल भत्ते की राशि में वृद्धि की गई है।
संशोधित यात्रा भत्ता तत्काल प्रभाव से लागू होगा, और कर्मचारियों को बढ़ी हुई राशि उनके मासिक भत्तों के रूप में मिलना शुरू हो जाएगी।