Reported By: Jitendra Thawait
,Bilaspur News | Photo Credit: IBC24
रतनपुर: Bilaspur News बिलासपुर में एक निजी स्कूल की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। बताया जा रहा है, छात्रा का स्कूल के एक छात्र के साथ कथित सम्बन्ध था। स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल को इसकी जानकारी लगी। उन्होंने छात्रा को फटकार लगाई। आरोप है कि, सबके सामने इसे लेकर छात्रा की पिटाई कर उसे अपमानित किया गया। बाद में घर आकर छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Bilaspur News मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के नेवसा गांव का है। जहां कक्षा 9 वीं की छात्रा पूनम रजक गांव की ही निजी सीतादेवी स्कूल में पढ़ाई करती थी। रोजाना की तरह पूनम स्कूल गई हुई थी। बताया जा रहा है, स्कूल के एक टीचर और प्रिंसिपल ने छात्रा पर स्कूल के ही एक छात्र के साथ कथित सम्बन्ध का आरोप लगाते हुए पहले उसे फटकारा फिर सबके सामने छात्रा की पिटाई कर दी।
स्कूल में हुए वाकये से अपमानित छात्रा वापस घर पहुंची। अपने कमरे में गई और पंखे में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला। अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने कमरे के अंदर देखा, छात्रा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस को सूचना दी गई। छात्रा का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों व स्कूल स्टाफ का बयान दर्ज किया जा रहा है। जिसके बाद सुसाइड के असल कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल स्कूल में हुए वाकये के बाद छात्रा के सुसाइड करने से स्कूल स्टाफ की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।