Elephants Attack: हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, खेत में लगे धान को किया बर्बाद, रात भर जागते रहे ग्रामीण

  •  
  • Publish Date - September 10, 2023 / 03:44 PM IST,
    Updated On - September 10, 2023 / 03:44 PM IST

Elephants Attack:  जशपुर के वन परिक्षेत्र में लगातार हाथियों का आतंक जारी है,  ताजा मामला तपकरा वन परिक्षेत्र का है। जहां 16 हाथियों के दल ने उत्पात मचाया है।
हाथियों के झुंड ने खेत में लगे धान, मक्के की फसल को चट्ट कर दिया, आतंक के कारण ग्रामीण रात भर जगने को मजबूर रहे। फिलहाल वन विभाग मौके पर मौजूद है।

Side Effects of Buttermilk: हार्ट के मरीज भूलकर भी न करें इस चीज का सेवन, वरना आ सकती है ऐसी दिक्कतें… 

बता दें कि पत्थलगांव वन परिक्षेत्र से 18 अगस्त को खबर आई थी जहां के 4 गांव में हाथियों के दो दल ने किसानों की लगभग 20 एकड़ धान, मक्का की फसल बर्बाद कर दी थी। हाथियों के दिन के वक्त रिहायशी इलाके में आ जाने से लोगों में घंटों तक दहशत बनी रही थी।