30 से अधिक हाथियों के दल ने जमकर मचाया उत्पात, दहशत में आए ग्रामीणों को वन विभाग ने किया अलर्ट

A herd of more than 30 elephants created a ruckus वहीं दल से बिछड़ कर एक हाथी ने ग्रामीणों को दौड़ाया और उनके बने मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

30 से अधिक हाथियों के दल ने जमकर मचाया उत्पात, दहशत में आए ग्रामीणों को वन विभाग ने किया अलर्ट

30 elephants created a ruckus

Modified Date: April 3, 2023 / 02:10 pm IST
Published Date: April 3, 2023 2:10 pm IST

30 elephants created a ruckus: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में हाथियों ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया। वहीं दल से बिछड़ कर एक हाथी ने ग्रामीणों को दौड़ाया और उनके बने मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घरों में रखे सामानों को भी नुकसान पहुंचाया। हाथी ने खेत में खड़ी फसलों को रौंद डाला।

Read more: पहले गर्ल्स हॉस्टल की महिला को दिया लिफ्ट, फिर घर ले जाकर अपने दोस्तों के साथ किया घिनौना काम 

सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया और वहीं ग्रामीणों को अलर्ट किया गया। यह मामला कटघोरा वनमंडल के केदई रेंज का है।

 ⁠

वन विभाग की टीम ने हाथियों के दल को जंगल में खदेड़ा

30 elephants created a ruckus: जानकारी के मुताबिक, दल से बिछड़कर एक हाथी देर रात परला, लालमट्टा गांव पहुंच गया। जमकर उत्पात मचाते हुए कई ग्रामीणों की फसल रौंद दी। वहीं ग्रामीणों धरम सिंह और सुरेश के घर को ढहा दिया। मकान को तोड़ने के साथ ही वहां रखे घरेलू सामानों को भी तहस-नहस कर दिया।

Read more: इस एप पर देता था जॉब का ऑफर, टास्क पूरा करने पर मिलता था बोनस, फिर पलक झपकते ही…. 

रात में हाथी के अचानक हुए इस हमले से ग्रामीण दहशत में आ गए और भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को वहां से जंगल में खदेड़ दिया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में