Korba Road Accident News: तेज रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, मौके पर हुई दोनों की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Korba Road Accident News: कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर ग्राम सेमीपाली में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 06:49 AM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 06:49 AM IST

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर हुआ सड़क हादसा।
  • तेज रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर।
  • हादसे में दो युवकों की हुई मौत।

कोरबा: Korba Road Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर ग्राम सेमीपाली में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ट्रेलर की टक्कर से ग्राम बरीडीह निवासी दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों तक चक्काजाम किया। ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए और कहा कि भारी वाहनों को गांवों की सड़कों से गुजरने से रोका जाए।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज से शुरू होगा इन 4 राशि के जातकों का शुभ समय, शनिदेव और हनुमान जी की कृपा से हर काम में मिलेगी तरक्की 

समझाइश के बाद खत्म किया गया चक्काजाम

Korba Road Accident News: ग्रामीणों का कहना है कि, प्रशासन केवल हादसा होने के बाद हरकत में आता है, जबकि वर्षों से इस मार्ग पर तेज रफ्तार भारी वाहनों का आतंक बना हुआ है। मौके पर पहुंचे उरगा थाना पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी, आश्वासन दिए और कई दौर की बातचीत के बाद किसी तरह चक्काजाम समाप्त कराया गया।

यह भी पढ़ें: शह मात The Big Debate: सियासी दंगल में ‘नवाब’..गद्दार या खुद्दार..कौन दे जवाब? मध्यप्रदेश में नाम बदलने को लेकर बखेड़ा क्यों? देखिए पूरी रिपोर्ट 

ट्रेलर ने बाइक को मारी थी टक्कर

Korba Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार रात करीब 8 बजे हुआ। यहां तेज रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रेलर का चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मृतक ग्राम बरीडीह के निवासी पुरुषोत्तम पटेल 34 वर्ष एवं अयोध्या पटेल 34 वर्ष थे।

इधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, और आए दिन होने वाले सड़क हादसों और मौतों को लेकर नाराजगी जाहिर की। देखते ही देखते सड़क पर लोगों के एकत्र होने से चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गई। परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। हादसा और चक्का जाम की सूचना पर उरगा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच है। बाद में समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।