उप्र: मां के बगल में सो रहे बच्चे को उठा ले गया भेड़िया, क्षत-विक्षत शव बरामद

उप्र: मां के बगल में सो रहे बच्चे को उठा ले गया भेड़िया, क्षत-विक्षत शव बरामद

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 06:18 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 06:18 PM IST

बहराइच, 22 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार सुबह एक भेड़िया घर में घुसकर मां के बगल में सो रहे तीन साल के एक बच्चे को कथित तौर पर उठा ले गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बाद में तलाश करने पर एक खेत में बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।

प्रभागीय वन अधिकारी राम सिंह यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे रसूलपुर दरेटा गांव में घर के बरामदे में अपनी मां के साथ सो रहे अंश (तीन) को भेड़िया कथित तौर पर उठा ले गया।

उन्होंने बताया कि बच्चे को उठाकर ले जाने की खबर मिलते ही ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीमों ने तलाश शुरू की।

अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे बच्चे का क्षत-विक्षत शव उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर एक खेत में पाया गया।

उन्होंने बताया कि जानवर ने बच्चे के दोनों हाथ और एक पैर खा लिया था।

अधिकारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में पिंजरे, कैमरा ट्रैप, ड्रोन तथा आधुनिक तरीकों के साथ साथ अन्य परंपरागत तरीकों से भेड़ियों को पकड़ने की कोशिशें लगातार जारी हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों व दूसरे राज्यों से विशेषज्ञ व शूटर बुलाकर अभियान चलाया जा रहा है और इस साल 28 सितंबर से अब तक छह भेड़िये मारे जा चुके हैं।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने घाघरा नदी के कछार वाले इलाकों में किसानों से गन्ने की फसल जल्द कटाने को कहा है।

यादव ने बताया कि कैसरगंज क्षेत्र में अब तक वृद्ध दंपति सहित कुल 12 लोगों की भेड़ियों के हमलों में मौत हुई है, जबकि 32 लोग घायल हुए हैं।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र