Naxalite Surrender in Narayanpur : 5 किलो के IED बम के साथ एक नक्सली ने किया सरेंडर, कई बड़ी वारदातों को दे चुका है अंजाम
Naxalite Surrender in Narayanpur : भैरमगढ़ एरिया कमेटी के सक्रीय सदस्य ने नारायणपुर पुलिस के सामने सरेंडर किया है। नक्सली जब सरेंडर करने
Bhopal News
नारायणपुर : Naxalite Surrender in Narayanpur : छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल क्षेत्र नारायणपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक नक्सली ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वाला नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है।
Naxalite Surrender in Narayanpur : मिली जानकारी के अनुसार, भैरमगढ़ एरिया कमेटी के सक्रीय सदस्य ने नारायणपुर पुलिस के सामने सरेंडर किया है। नक्सली जब सरेंडर करने पहुंचा तो उसके पास पांच किलो का IED बम भी था। पुलिस ने नक्सली को अपने कब्जे में लिया और नक्सली के पास मौजूद IED बम को निष्क्रिय कर दिया। बता दें कि सरेंडर करने वाला नक्सली नारायणपुर में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है।

Facebook



