MP Cough Syrup Scandal | Photo Credit: IBC24
बिलासपुर: Bilaspur Murder News प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन अलग अलग जिले से चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला मामला न्यायधानी बिलासपुर से सामने आया है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ली है।
Bilaspur Murder News मिली जानकारी के अनुसार, घटना सकरी थाना क्षेत्र के खजुरी नवागांव का है। बताया जा रहा है कि यहां पिता और बेटे के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। जिसके बाद कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को लाठी और डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आसपास इलाके में सनसनी फैल गई।
जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया और शव को पीएम के लिए भेज दी है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है।