Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir-Champa News/ Image Credit: IBC24 File Photo
जांजगीर-चांपा: Janjgir-Champa News: जांजगीर के नैला रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपटे में आने से युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान नहीं हुई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर जीआरपी की टीम पहुंची हुई है और जांच में जुटी हुई है।
Janjgir-Champa News: जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार, स्टेशन के पास ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम पहुंची, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। मामले में पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और मृतक की पहचान के लिए जीआरपी की टीम लगी हुई है। मृतक युवक ने नीली टीशर्ट पहन रखा था और उसकी उम्र 30 से 35 साल है।