UP Crime News| Photo Credit: IBC24 File Photo
रायपुर: Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है। राजधानी रायपुर के साथ-साथ प्रदेश के कई अन्य जिलों में आए दिन लूट, चोरी, हत्या, चाकूबाजी और दुष्कर्म जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की सख्ती के बाद भी अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में एक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। रायपुर के लोधीपारा चौक में आधी रात एक युवक से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।
Raipur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, संतोषी नगर प्रिंस कॉलोनी निवासी शुभम जैन अपने दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहा था और इसी दौरान लोधीपारा चौक के पास अज्ञात इनोवा सवार लोग पहुंचे। युवकों ने उसके सामने गाड़ी रोकी और युवक से बाइक और उसका मोबाइल छीन लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, शुभम अपन 3 पुरुष और दो महिला मित्रो के साथ उन्हें घर छोड़ने जा रहा था और इसी दौरान लूटेरों ने इनोवा वाहन अड़ाकर पहले उससे मारपीट की और उसके बाद उसकी बाइक और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद युवक शुभम जैन सिविल लाइन थाने पहुंचा और इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई। युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है।