रविशंकर यूनिवर्सिटी मैदान में हादसा, युवती की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक की मौत, तीन घायल

Accident in ravi shankar university ground : कार चलाना सीख रही युवती की लापरवाही से एक की मौत हो गई, one death

  •  
  • Publish Date - March 29, 2022 / 01:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर। Accident in ravi shankar university ground : राजधानी के रविशंकर यूनिवर्सिटी मैदान में दर्दनाक हादसा हुआ है। कार चलाना सीख रही युवती की लापरवाही से एक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को एम्स में भर्ती कराया गया है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

Accident in ravi shankar university ground  : जानकारी के अनुसार युवती कार सीख रही थी। इसके लिए वह रविशंकर यूनिवर्सिटी मैदान आई थी। इस दौरान युवती कार से अपना नियंत्रण खो बैठी और तेज रफ्तार कार सीधे पेड़ से जा टकराया। हादेस में कार में सवार एक की मौत हो गई जबकि 3 की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें: झांसी-मिर्जापुर NH एक्सीडेंट पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, भिलाई के एक ही परिवार के चार की मौत

मामले की सूचना पर सरस्वती नगर थाना क्षेत्र पुलिस ने केस दर्ज किया है। बता दें कि रविशंकर यूनिवर्सिटी मैदान में अक्सर लोग कार बाइक सीखने के लिए आते हैं, इसके अलावा मैदान पर रोजाना क्रिकेट, बॉलीवॉल समेत अन्य खेल मैदान में खेले जाते हैं। इस बीच मैदान में कार के अनियंत्रि होने बड़ा हादसा हो गया है। अभी तक मृतक और घायलों का नाम पता नहीं चल पाया है।