Bhilai Crime News: गौवंश की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, युवक ने किए थे चाक़ू से 50 से ज्यादा वार

Bhilai Crime News: भिलाई में गौवंश की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी ने गौवंश पपर 50 से ज्यादा बार चाकू से वार किया।

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 10:18 AM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 10:18 AM IST

Bhilai Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भिलाई में गौवंश की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
  • आरोपी ने गौवंश पपर 50 से ज्यादा बार चाकू से वार किया था।
  • पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल में दाखिल करेगी।

Bhilai Crime News: भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई से एक शर्मनाक मामला सामने आया था। यहां एक युवक ने चाकुओं से गोदकर गौवंश की हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से आरोपी फरार था। वहीं अब पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

तीन दिन पहले हुई थी वारदात

Bhilai Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला संतोषी पारा कैम्प 2 छावनी का है। यहां एक व्यक्ति ने गौवंश पर 50 से ज्यादा बार चाकू से वारकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने तीन दिन पहले इस गंभीर घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में काफी आक्रोश था और वो लगातार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

वहीं अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गौवंश की हत्या करने वाले आरोपी को तीन दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल में दाखिल करेगी।

यह भी पढ़ें: ASEAN Summit 2025: पीएम मोदी नहीं पहुंच पाए तो जयशंकर को भेजा, आसियान शिखर सम्मेलन आज, जानिए भारत के लिए क्यों बहुत जरूरी साबित होगी यह समिट…

यह भी पढ़ें: Karnataka Cabinet Reshuffle: नवंबर के बाद होगा मंत्रिमंडल में बड़ा फैरबदल, खुद सीएम ने दिए संकेत, कई मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी