Shah Rukh Khan Threat Case: एक्टर शाहरुख खान को धमकी मामले में एक्शन, रायपुर का फैजान खान गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के बाद अपने साथ मुंबई ले जाएगी पुलिस
एक्टर शाहरुख खान को धमकी मामले में एक्शन, रायपुर का फैजान खान गिरफ्तार, Action taken in threat case to actor Shahrukh Khan, Faizan Khan of Raipur arrested
Shah Rukh Khan Threat Case
रायपुरः Shah Rukh Khan Threat Case हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने अब आखिकार रायपुर के फैजान खाने को गिरफ्तार कर लिया है। बीती रात से मुंबई पुलिस रायपुर में डेरा डाली हुई है। फैजान खान को आज मुंबई पुलिस रायपुर कोर्ट में पेश कर सकती है। इसके बाद पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लेकर जाएगी।
Shah Rukh Khan Threat Case बता दें कि बीते दिनों रायपुर के पंडरी थाना इलाके के रहने वाले फैजान खान ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी थी। उसने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में फोन किया था। इसके मुंबई पुलिस हरकत में आई थी और रायपुर पहुंची थी। मुंबई पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को नोटिस दिया था। उसे मुंबई बुलाया गया था। इसी बीच अब मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस के कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।
Shah Rukh Khan Threat Case पूछताछ में फैजान ने बताया था कि उसका मोबाइल कुछ दिन पहले गुम हो गया था, जिसकी शिकायत उसने खम्हारडीह थाने में कराई थी। शिकायत की कॉपी दिखाने के बाद युवक को नोटिस देकर छोड़ा था। वहीं अब जांच के बाद पुलिस ने उसे पकड़ा है।

Facebook



