485 corona patients
रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज 98 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 163 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, आज एक भी कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज नहीं की गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 13 हजार 545 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
Read More: इंदौर के नाम एक और कीर्तिमान, बना 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला शहर
आज 98 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 3 हजार 614 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 88 हजार 646 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1423 हो गई है।
Read More: कहीं पेंडिंग तो नहीं रह गया बैंकिंग से जुड़ा आपका कामकाज? कल से इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर-02
दुर्ग- 04
राजनांदगांव-00
बालोद-02
बेमेतरा-00
कवर्धा-00
धमतरी-05
बलौदा-00
महासमुंद-01
गरियाबंद-03
बिलासपुर-04
रायगढ़-05
कोरबा-04
जांजगीर-06
मुंगेली-01
बीजापुर-05
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 00
सरगुजा-01
कोरिया-02
सूरजपुर-01
बलरामपुर-01
जशपुर-08
बस्तर-11
कोंडागांव-03
दंतेवाड़ा-03
सुकमा-02
कांकेर-03
नारायणपुर- 01
अन्य-00