Guru Purnima 2025: अदाणी फाउंडेशन की अनोखी पहल, गुरु पूर्णिमा पर छात्रों ने धोए गुरुजनों के चरण, संस्कारों की मिसाल बना चिचोली स्कूल
Guru Purnima 2025: अदाणी फाउंडेशन की अनोखी पहल, गुरु पूर्णिमा पर छात्रों ने धोए गुरुजनों के चरण, संस्कारों की मिसाल बना चिचोली स्कूल
Guru Purnima 2025 | Photo Credit: IBC24
- बच्चों ने गुरुजनों और माता-पिता के चरण धोकर सम्मान प्रकट किया
- गीत, कविता, भाषणों से गुरु की महिमा का किया गया वर्णन
- दाणी फाउंडेशन की पहल से शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का भी हुआ प्रसार
रायपुर: Guru Purnima 2025 गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर चिचोली गाँव (तिल्दा ब्लॉक) की पूर्व माध्यमिक शाला में अदाणी फाउंडेशन रायखेड़ा द्वारा एक भावपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 150 से अधिक विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।
Guru Purnima 2025 कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना से हुई, जिसके बाद छात्रों ने अपने गुरुजनों व माता-पिता के चरण धोकर, पुष्प व श्रीफल अर्पित कर सम्मान प्रकट किया। गीत, कविता और भाषणों के माध्यम से गुरु की महिमा को सराहा गया। इस आयोजन ने न सिर्फ बच्चों को उनकी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ा, बल्कि उनमें नैतिक मूल्यों और आत्मबल का संचार भी किया।
अदाणी फाउंडेशन की यह पहल समाज में शिक्षा और संस्कृति को साथ लेकर चलने की प्रेरणा देती है। यह एक ऐसी मिसाल, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए संस्कारों की अमिट छाप छोड़ती है।

Facebook



