Raipur Road Accident News: रायपुर में भीषण सड़क हादसा, इस्कॉन मंदिर से दर्शन कर लौट रही छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत

Raipur Road Accident News: रायपुर के आमानका इलाके में हुए सड़क हादसे में एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई 2 छात्राओं को हल्की चोटे आई है।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 06:25 AM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 06:29 AM IST

Raipur Road Accident News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में हुआ भीषण सड़क हादसा।
  • सड़क हादसे में एक छात्रा की हुई मौत, 2 हुई घायल।
  • पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को किया जब्त।

रायपुर: Raipur Road Accident News: राजधानी रायपुर के आमानका इलाके में हुए सड़क हादसे में एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई 2 छात्राओं को हल्की चोटे आई है। बताया जा रहा है कि तीनों छात्राएं एक एक्टिवा पर सवार होकर इस्कॉन मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी। चंदनडीह टर्निंग से रायपुर वापस आने के लिए यूं टर्न लेते समय तीनों एक्टिवा सवार छात्रा ट्रक के पिछले पहिए में आ गई जिससे एक्टिवा चला रही युवती और सबसे पीछे बैठी युवती दूर गिरी और बीच में बैठी छात्रा ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन चार राशि के जातकों को मिलेगा सूर्यदेव का आशीर्वाद, जीवन में आएगी सुख समृद्धि 

बेमेतरा की रहने वाली थी मृतका

Raipur Road Accident News:  बताया जा रहा है कि, भूमि चंद्राकर नामक मृतका बेमेतरा की रहने वाली थी और रायपुरा स्थित आदर्श डिफेंस एकेडमी में डिफेंस एजुकेशन की छात्रा थी। मृतका रायपुरा स्थित खुशी गर्ल्स हॉस्टल में रहकर मृतका डिफेंस एजुकेशन की तैयारी कर रही थी। घटना से पहले अपनी सहेली महासमुंद बागबाहरा निवासी अनामिका वैद की एक्टिवा पर बालोद निवासी कामिनी साहू के साथ तीनों एक एक्टिवा पर इस्कॉन मंदिर के लिए रवाना हुई थी। वहां पहुंचकर जब देर रात वापस हॉस्टल लौट रही थी तभी चंदनडीह पर ये हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी पर कान्हा की भक्ति में डूबे मुख्यमंत्री मोहन यादव, सांदीपनी आश्रम में की भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना 

कैसे हुआ हादसा?

Raipur Road Accident News:  लोहा भरकर रायपुर से दुर्ग जा 18 चक्का ट्रक उनके पास पहुंचा तभी आधा ट्रक उनसे क्रॉस हो चुका था ,लेकिन पीछे के टायर में बीच में बैठी मृतका की चुन्नी या कुछ कपड़ा फंसा जिससे वो ट्रक के पहिए की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही एक्टिवा सवार दोनों युवतियों को मामूली चोटे आई है। घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए ड्राइवर की भी बेदम पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल आमानाका थाना पुलिस ने ट्रक समेत आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है।

रायपुर में हुए इस सड़क हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?

इस सड़क हादसे में एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई।

सड़क हादसे में घायल हुई छात्राओं की स्थिति कैसी है?

हादसे में दो छात्राओं को हल्की चोटें आई हैं, उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मृतका छात्रा कहां की रहने वाली थी?

मृतका भूमि चंद्राकर बेमेतरा की रहने वाली थी और रायपुरा में रहकर पढ़ाई कर रही थी।

इस सड़क हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?

ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है और ट्रक भी जब्त कर लिया गया है।

सड़क हादसे का मुख्य कारण क्या था?

एक्टिवा पर बैठी मृतका की चुन्नी या कपड़ा ट्रक के पिछले पहिए में फंस गया, जिससे वह हादसे की चपेट में आ गई।