CG News: चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल! हिंदू संगठन ने जताया विरोध, प्रशासन ने लिया ये एक्शन
चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल! Administration stopped the organization of healing meeting in Ambikapur
Sonmarg Terror Attack
अंबिकापुर: CG News छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। बस्तर, सरगुजा सहित अन्य आदिवासी इलाकों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब एक बार फिर सरगुजा में चंगाई सभा के आड़ में धर्मांतरण करवाने का आरोप लगा है। हिंदू संगठन ने इसका विरोध जताया। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंगाई सभा के आयोजन रुकवा दिया।
CG News मिली जानकारी के अनुसार जिले के उदयपुर के सायर गांव में चंगाई सभा चल रहा था। हिंदू संगठन का आरोप है कि गांव में इस सभा के आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था। काफी लंबे समय से इस सभा के कारण कई लोग धर्मांतरित हो चुके हैं। विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इस चंगाई सभा को बंद करा दिया। परिषद के सदस्यों ने इस संबंध में SDM को ज्ञापन भी सौंपा हैं।

Facebook



