Raipur News, Image Source-IBC24
रायपुरः Raipur News: राजधानी रायपुर के लालपुर इलाके में स्थित शराब दुकान में मिलावटखोरी के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। यहां साढ़े 17 लाख रुपये की मिलावटी और बिना होलोग्राम वाली शराब जब्त की गई है। इसके अलावा दुकान के कैश काउंटर से 12 लाख रुपये गायब मिले हैं। इस तरह कुल 29 लाख की गड़बडी की गई है। आबकारी विभाग की शुरूआती जांच में इसका खुलासा हुआ है। ठेका कंपनी बॉम्बे इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी इंडिया लिमिटेड (BIS) का सुपरवायजर और तीन सेल्समेन फरार है।
Read More : Mazagon Dock Share: 4.48% की छलांग के बाद मझगांव डॉक में भूचाल! अब एक खबर बदल देगी तस्वीर…
Raipur News: दरअसल, बीतें दिनों लालपुर शराब दुकान में स्टेट फ्लाइंग स्क्वॉड और संभागीय टीम ने रेड की। टीम को इनपुट मिला था कि दुकान में अवैध शराब से जुड़ी गतिविधियां हो रही हैं। इसी आधार पर रेड की गई, जिसमें टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। आबकारी विभाग की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यहां कुल 29 लाख रुपए की गड़बडी की गई है। साढ़े 17 लाख रुपये की मिलावटी और बिना होलोग्राम वाली शराब जब्त की गई है। इसके अलावा दुकान के कैश काउंटर से 12 लाख रुपये गायब मिले हैं।
बता दें कि इस मामले में सुपरवाइजर शेखर कुमार बंजारे उर्फ भोला ऊर्फ चैन दास बंजारे समेत 7 ठेका कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन 2 FIR की दर्ज हुई। ठेका कंपनी बॉम्बे इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी इंडिया लिमिटेड (BIS) का सुपरवाइजर और तीन सेल्समेन फरार चल रहे हैं। आबकारी विभाग और पुलिस ठेका कंपनी की संलिप्तता की भी जांच में जुटी हुई है। वहीं ब्लैक लिस्टेड कर्मचारी को फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी देने पर ठेका कंपनी पर कई सवाल भी उठ रहे हैं। इन सभी बिंदुओं को लेकर टिकरापारा थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।