शह मात The Big Debate: विपक्ष के निशाने पर शराब.. क्या मिलेगा करारा जवाब? आखिर छत्तीसगढ़ में नकली होलोग्राम वाली शराब कैसे बिक रही है?
विपक्ष के निशाने पर शराब.. क्या मिलेगा करारा जवाब? After all how is liquor with fake hologram being sold in Chhattisgarh
रायपुरः Chhattisgarh liquor Scam एक तरफ कांग्रेस, अपनी पिछली सरकार के दौरान हुए शराब घोटाले के आरोप में घिरी है तो अब कांग्रेस को, बीजेपी को घेरने का मौका मिला है। वजह है प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर नकली होलोग्राम वाली शराब का जखीरा मिला है। विपक्ष का खुला आरोप है कि प्रदेश में स्कूल भले ही बंद हो रहे हों लेकिर शराब की नई दुकानें धड़ाधड़ खुल रही हैं। सबसे अहम बात ये कि जो नकली होलोग्राम और जो सुपरवाइजर पिछली सरकार के वक्त फर्जीवाड़े में शामिल थे वो अब भी शराब की अवैध बिक्री का कारोबार कर रहे हैं। सरकार के पास सफाई में कमाई के बढ़े आंकड़े हैं, लेकिन इस बात का क्या जवाब है कि शराब में जो खेल कांग्रेस सरकार में खेला गया, वो अब भी कैसे चल रहा है?
Chhattisgarh liquor Scam हाल ही में राजधानी रायपुर के लालपुर में मिली नकली होलोग्राम की शराब ने बैज के इन आरोपों को बल दिया है। दरअसल साल 2018 में अपने घोषणापत्र में जनता से किए बड़े वादों में शराबबंदी के वादे पर सत्ता में आई कांग्रेस, 5 साल के कार्यकाल में शराबबंदी नहीं कर पाई। उल्टे सरकारी शराब दुकानों में एक पूरा अवैध समानांतर सिस्टम खड़ा हो गया, जिसमें शराब की अवैध बॉटलिंग, नकली होलोग्राम, उसका ट्रांसपोर्टेशन, पैरलल काउंटर से अवैध शराब बिक्री तक अब तक की जांच में पिछली सरकार के दौरान का फर्जीवाड़ा 2200 करोड़ रुपये के घोटाले के तौर पर सामने आया। जांच में कई IAS अफसर से लेकर पूर्व आबकारी मंत्री तक जेल में हैं, लेकिन अब भी नकली होलोग्राम वाली शराब की बिक्री पकड़े जाने पर विपक्ष सरकार पर हमलावार है तो भाजपा का दावा है कि पिछले कांग्रेस कार्यकाल में शऱाब की आय के 4 हजार करोड़ सरकार के खाते तक नहीं पहुंचती थी जबिक अब 10 हजार करोड़ का राजस्व आ रहा है।
बीजेपी सरकार का दावा है कि उन्होंने आबकारी विभाग में कई रिफॉर्म किए हैं, ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम बदलकर सालाना 30 करोड़ रुपये बचाये, FL-10 सिस्टम को खत्म कर विदेशी मदिरा सीधे कंपनी से मंगवाई। कैश कलेक्शन प्रतिष्ठित कंपनियों को सौंपा। वहीं कांग्रेस के आरोप के पक्ष में मौजूदा खुलासा है। हाल ही में रायपुर के लालपुर में शराब दुकान में 17 लाख रुपये की नकली होलोग्राम वाली शराब मिली। 12 लाख रुपये बिक्री की हिसाब नहीं मिला, जिसपर विपक्ष सवाल उठा रहा कि नागपुर की वो कौन सी कंपनी जो इतना बड़ा फर्जीवाड़ा कर रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=HycjEIDrNlI

Facebook



