Tilda Violence News : सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद भीड़ ने मचाया बवाल, तिल्दा के सारथी ट्रेडर्स के बाहर खड़े ट्रक को किया आग के हवाले
Tilda Violence News : तिल्दा-नेवरा के कोटा रोड पे स्थित सारथि ट्रेडर्स के पास कार की टक्कर के बाद खड़े ट्रक से टकराने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
Tilda Violence News
रायपुर : Tilda Violence News : रायपुर से लगे तिल्दा-नेवरा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां कोटा रोड पे स्थित सारथी ट्रेडर्स के पास कार की टक्कर के बाद खड़े ट्रक से टकराने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के युवक के परिजनों समेत 400 से ज्यादा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बवाल करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने गैरेज के बाहर खड़े वाहन को आग के हवाले कर दिया है।
राजधानी से अतिरिक्त बल हुआ रवाना
Tilda Violence News : वहीं खबर आ रही है कि, मोर्चा संभालने पहुंची पुलिस को भी दौड़ाया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रायपुर से अतिरिक्त बल रवाना हो गया है। वहीं ASP ग्रामीण, सीएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए हैं और भीड़ को शांत करवाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भीड़ किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुस्साई भीड़ ने सारथि ट्रेडर्स पर पत्थरबाजी भी की है।

Facebook



