40 साल में आज पहली बार एयर इंडिया की रायपुर से होगी विदाई, विदेश जाने वालों की बढ़ेगी मुश्किलें

40 साल में पहली बार एयर इंडिया की रायपुर से होगी विदाई, विदेश जाने वालों की बढ़ेगी मुश्किलें ! Air India flight from Raipur will stop

  •  
  • Publish Date - February 13, 2023 / 08:39 AM IST,
    Updated On - February 13, 2023 / 08:39 AM IST

रायपुर। Air India flight from Raipur will stop रायपुर में करीब 40 साल तक ऑपरेट करने वाली पहली विमान कंपनी एयर इंडिया ने यहां से सामान समेट लिया है। आज से एयर इंडिया का रायपुर से नाता टूट गया। कल 12 फरवरी को आखिरी बार दिल्ली के बाद रायपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरी। जिसके बाद आज से उड़ानों को बंद कर दिया गया है। राजधानी रायपुर में एयर इंडिया की फ्लाइट बंद होने से विदेश जाने वाले यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई।

Read More: आतंकी हमलों में बढ़ोतरी के लिए सुरक्षा बलों की ‘लापरवाही’ जिम्मेदार, पूर्व पीएम ने दिया विवादित बयान …

Air India flight from Raipur will stop आपको बता दें कि रायपुर एयरपोर्ट बनने के बाद यहां पहला विमान एयर इंडिया का ही था। दशकों तक एयर इंडिया की केवल दो ही फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरती थी। इसमें एक दिल्ली और दूसरी मुंबई की थी। बाद में कई शहर और जोड़े गए। लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है जब एयर इंडिया ने रायपुर से अपना पूरा कामकाज समेट लिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक