AK-47 Theft Case Update: Theft of AK-47 and live cartridges

AK-47 Theft Case Update: AK-47 और जिंदा कारतूस की चोरी का खुलासा, शातिर चोरों के साथ मां भी गिरफ्तार, मॉर्निंग वॉक के बहाने रेकी कर दिया अंजाम

AK-47 और जिंदा कारतूस की चोरी का खुलासा...AK-47 Theft Case Update: Theft of AK-47 and live cartridges revealed, mother also arrested along

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Soni

Modified Date: April 5, 2025 / 03:14 PM IST
,
Published Date: April 5, 2025 3:14 pm IST

अंबिकापुर: AK-47 Theft Case Update:  छत्तीसगढ़ के गांधीनगर इलाके में एक आरक्षक के घर से AK-47 राइफल, 90 नग जिंदा कारतूस और गहनों की चोरी के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर चोरों और एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो चोरों में से एक की मां है और चोरी की वारदातों में सक्रिय भूमिका निभाती थी।

Read More : Amit Shah in Dantewada: ‘हथियार लेकर विकास का रास्ता मत रोकिए’… दंतेवाड़ा में अमित शाह ने नक्सलियों से की ये अपील

1-2 अप्रैल की रात आरक्षक के घर हुई थी बड़ी चोरी

AK-47 Theft Case Update: यह वारदात 1 और 2 अप्रैल की दरम्यानी रात को घटी थी। आशीष तिर्की, जो कि बलरामपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ के गनमैन हैं, उनके घर से चोरी की गई थी। मामला तब और गंभीर हो गया जब पता चला कि चोरी हुई वस्तुओं में AK-47 और जिंदा कारतूस भी शामिल हैं।

Read More : Amit Shah Meeting on Naxalism: नक्सलवाद पर निर्णायक वार! छत्तीसगढ़ में अमित शाह की बड़ी समीक्षा बैठक, इन मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा

पुलिस और साइबर सेल की तत्परता से खुला मामला

AK-47 Theft Case Update: जैसे ही शिकायत थाने पहुँची, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद ली गई। जांच में सामने आया कि सागर चौहान और प्रहलाद वासुदेव चौबे इस वारदात में शामिल हैं।

Read More :  Doctor Ko Dhamki Video: इस छोटी बात को लेकर भड़क उठा शराबी… डॉक्टर को मारने ले आया कुल्हाड़ी, सरेआम कर दी ये शर्मनाक हरकत, वीडियो हुआ वायरल

गिरफ्तारी के बाद कबूला गुनाह, हथियार और गहने बरामद

AK-47 Theft Case Update: पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने AK-47 राइफल, 90 कारतूस, गहने और नकदी को बरामद कर लिया है। इसके अलावा आरोपियों के पास से नशे की दवाइयाँ और इंजेक्शन भी जब्त किए गए हैं।

Read More :  Pendra Road Accident Live Video: सड़क पार कर रही थी महिलाएं… बाइक सवार तीन युवकों ने मार दी जोरदार टक्कर, खौफनाक हादसा CCTV में हुआ कैद

मां भी निकली वारदात में शामिल, मॉर्निंग वॉक के बहाने करती थी रेकी

AK-47 Theft Case Update:  इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि सागर चौहान की मां, शांति चौहान, भी इन अपराधों में शामिल थी। वह सुबह मॉर्निंग वॉक के बहाने घरों की रेकी करती थी और अपने बेटे को टारगेट बताकर चोरी की सलाह देती थी। पुलिस ने शांति चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : Mandsaur News: शराब दुकान में महिलाओं का फूटा गुस्सा, हाथों में लट्ठ लेकर शराबियों को खदेड़ा, शॉप में किया जमकर तोड़फोड़

आर्म्स एक्ट के तहत भी दर्ज हुआ मामला

AK-47 Theft Case Update: पुलिस ने इस मामले में चोरी की धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। AK-47 और जिंदा कारतूस जैसे संवेदनशील हथियार की चोरी से बड़े खतरे की आशंका थी, जिसे समय रहते टाल दिया गया।

चोरी की यह घटना कब हुई थी?

यह चोरी 1 और 2 अप्रैल की रात गांधीनगर इलाके में हुई थी।

चोरी में क्या-क्या सामान गायब हुआ था?

AK-47 राइफल, 90 नग जिंदा कारतूस, गहने, नकदी, और अन्य सामान चुराया गया था।

मुख्य आरोपी कौन हैं और उन्हें कैसे पकड़ा गया?

मुख्य आरोपी सागर चौहान और प्रहलाद वासुदेव चौबे हैं। उन्हें सीसीटीवी और साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया गया।

सागर चौहान की मां की क्या भूमिका थी?

शांति चौहान अपने बेटे को चोरी में सहयोग करती थी। वह मॉर्निंग वॉक के बहाने रेकी कर टारगेट तय करती थी।

पुलिस ने क्या-क्या जब्त किया है?

AK-47 राइफल, 90 कारतूस, चोरी के गहने, नकदी, नशे की दवाइयां और इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।