Ambikapur Accident News: अंबिकापुर में गोवर्धन पूजा से लौट रहे संत समाज की गाड़ी कालीघाट के पास पलटी, चीख-पुकार मच गई! 12 से ज्यादा घायल…

अंबिकापुर के सरगुजा जिले के मैनपाट मार्ग पर कालीघाट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया।

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 09:01 PM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 09:01 PM IST

Ambikapur Accident News/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अंबिकापुर में मैनपाट मार्ग में भीषण सड़क हादसा
  • कालीघाट के पास अनियंत्रित होकर पिकअप पलटी
  • हादसे में 12 से अधिक लोग घायल, इलाज जारी

Ambikapur Accident News: अंबिकापुर: अंबिकापुर के सरगुजा जिले के मैनपाट मार्ग पर कालीघाट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सोमवार देर शाम को हुए इस हादसे में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में जारी है, जबकि घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

कैसे हुआ हादसा ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संत समाज के लोग गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम संपन्न कर मैनपाट से लौट रहे थे। इसी दौरान कालीघाट के पास तेज रफ्तार पिकअप अचानक संतुलन खो बैठी और कई पलटी खाकर सड़क किनारे जा गिरी। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिकअप सवार कई लोग वाहन के नीचे दब गए और चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने की मदद

Ambikapur Accident News: स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में दरिमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को फौरन अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सांसद चिंतामणि महाराज भी मौके पर पहुंचे

Ambikapur Accident News: हादसे की सूचना मिलते ही सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के सांसद चिंतामणि महाराज स्वयं मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने घायलों से अस्पताल में मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली और स्वास्थ्य विभाग को हरसंभव मदद के निर्देश दिए। सांसद ने प्रशासन को दोषियों की जिम्मेदारी तय करने और पीड़ितों को उचित सहायता देने के निर्देश भी दिए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर सड़क की स्थिति काफी खराब है और मोड़ों पर संकेतक या सुरक्षा उपाय नहीं होने के कारण अक्सर ऐसे हादसे होते हैं। कई बार प्रशासन को इसकी जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन सुधार कार्य नहीं हुआ।

पुलिस ने जांच शुरू की

Ambikapur Accident News: पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि वाहन चालक तेज रफ्तार में था और सड़क पर नियंत्रण खो बैठा। हालांकि, यह भी जाँच का विषय है कि क्या वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे।

इस हादसे ने गोवर्धन पूजा जैसे शुभ अवसर को मातम में बदल दिया। क्षेत्रीय संत समाज और आम नागरिकों में शोक की लहर है। कई धार्मिक संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता घायल संतों की सहायता में जुट गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें :- 

यह सड़क हादसा कब और कहां हुआ?

हादसा 22 अक्टूबर 2025 को अंबिकापुर के मैनपाट मार्ग पर कालीघाट के पास हुआ।

हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं?

हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

वाहन में कौन सवार थे और वे कहां से आ रहे थे?

वाहन में संत समाज के लोग सवार थे जो गोवर्धन पूजा कार्यक्रम से लौट रहे थे।