Ambikapur News
Ambikapur News अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के सरगुजा ज़िले के अमेरा कोयला खदान में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। माइंस एक्सटेंशन को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन अब उग्र और तनावपूर्ण रूप ले चुका है। बुधवार को ग्रामीणों को हटाने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच जमकर पथराव हुआ। पथराव में एएसपी, थाना प्रभारी सहित करीब 25 पुलिसकर्मी और दर्जनभर ग्रामीण घायल हो गए हैं। थाना प्रभारी को अंबिकापुर रेफर किया गया है।
Ambikapur News मिली जानकारी के अनुसार, मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। SECL की अमेरा खदान के विस्तार के लिए परसोढ़ी गांव की जमीनें वर्ष 2001 में अधिग्रहित की गई थीं। ग्रामीण खदान विस्तार का विरोध कर रहे हैं और अपनी जमीनें देने को तैयार नहीं हैं।
अब तक मात्र 19% किसानों ने ही मुआवजा लिया है। किसानों को अब तक न नौकरी मिली है, न सभी को पूरा मुआवजा। तीन माह पहले अधिग्रहित जमीन पर बुलडोज़र चलाया गया था, जिसके बाद ग्रामीण अपनी फसल और जमीन की रखवाली कर रहे हैं।
Ambikapur News बुधवार को प्रशासनिक अधिकारी करीब 500 की संख्या में पुलिस बल के साथ जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंचे, तो ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच पथराव हो गया।
ग्रामीणों ने अधिकारियों पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया। जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हो गए। इसके बाद उन्हें हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।फ़िलहाल माइंस की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में जुटा हुआ है।
इन्हे भी पढ़ें:-