Ambikapur News: रक्षाबंधन से पहले भी नहीं मिला वेतन, नाराज पंचायत सचिवों का फूटा गुस्सा, अधिकारीयों से कह दी ये बड़ी बात

Ambikapur News: रक्षाबंधन से पहले भी नहीं मिला वेतन, नाराज पंचायत सचिवों का फूटा गुस्सा, अधिकारीयों से कह दी ये बड़ी बात

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 04:02 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 04:07 PM IST

Ambikapur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 381 पंचायत सचिवों का प्रदर्शन,
  • वेतन नहीं मिलने पर सचिवों का फूटा गुस्सा,
  • सीईओ से मिला तुरंत आश्वासन,

अंबिकापुर: Ambikapur News: रक्षाबंधन के त्यौहार के एक दिन पहले तक वेतन न मिलने से नाराज़ पंचायत सचिवों ने जिला पंचायत कार्यालय पहुँचकर अपनी नाराज़गी जाहिर की। साथ ही साथ पंचायत सचिवों ने पंचायत सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात कर प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में पंचायत सचिवों पर जबरन की जाने वाली कार्रवाई को लेकर भी आपत्ति दर्ज कराई।

Read More: फरार कांग्रेस पार्षद पर इनाम घोषित! सूचना देने वाले को मिलेगा 2 लाख रुपए, बीजेपी नेता ने किया बड़ा ऐलान

Ambikapur News: इस मामले में जिला पंचायत सीईओ ने तत्काल वेतन की राशि सचिवों के खाते में जमा करने की कार्रवाई करते हुए पीएम आवास मामले में सचिवों पर कार्रवाई को उचित तरीके से जांच उपरांत करने का आश्वासन दिया। दरअसल पंचायत सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र पैंकरा के नेतृत्व में सरगुजा जिले के सभी 381 पंचायतों के पंचायत सचिव जिला पंचायत कार्यालय पहुँचे। यहाँ सचिवों ने प्रशासन और सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सभी विभागों में वेतन का भुगतान 30 तारीख तक कर दिया जाता है मगर पंचायत सचिव ही हैं जिन्हें माह खत्म होने के बाद माह की 5 तारीख या उसके बाद भुगतान किया जाता है। राखी का त्यौहार है और अब भी पंचायत सचिवों को उनका वेतन नहीं मिल सका है।

Read More: रक्षाबंधन से पहले मिलावटखोरी का भंडाफोड़, राधे कृष्ण ट्रेडिंग से 155 किलो नकली पनीर जब्त, जांच में जुटा खाद्य विभाग

Ambikapur News: इसे लेकर पंचायत सचिवों ने जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया। वहीं दूसरी तरफ पंचायत सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राही मूलक है मगर उसके कार्य में तेजी नहीं आने पर पंचायत सचिवों पर जबरन कार्रवाई की जाती है जो कि अनुचित है। इन दोनों ही मामलों पर जिला पंचायत सीईओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जहाँ पंचायत सचिवों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया को पूर्ण कराया, वहीं पीएम आवास मामले में भी जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर ही संबंधित लोगों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

पंचायत सचिव वेतन भुगतान में देरी क्यों हो रही है?

पंचायत सचिवों का कहना है कि "पंचायत सचिव वेतन भुगतान" में हर माह देरी होती है, जबकि अन्य विभागों को समय पर वेतन मिलता है।

क्या पंचायत सचिवों को रक्षाबंधन से पहले वेतन मिला?

नहीं, "पंचायत सचिव वेतन भुगतान" रक्षाबंधन से पहले नहीं हुआ था, लेकिन सचिवों के विरोध के बाद तत्काल भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत सचिवों पर क्यों कार्रवाई हो रही है?

"पंचायत सचिव पीएम आवास योजना" के कार्य में धीमी गति के कारण सचिवों पर कार्रवाई की जाती है, जबकि योजना हितग्राही आधारित है।

जिला पंचायत सीईओ ने क्या कदम उठाए?

उन्होंने "पंचायत सचिव वेतन भुगतान" तुरंत कराने और पीएम आवास मामले में निष्पक्ष जांच के बाद ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पंचायत सचिव संघ की इस मामले में क्या भूमिका रही?

"पंचायत सचिव संघ" के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र पैंकरा ने नेतृत्व करते हुए सचिवों की समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा।