Indore News: फरार कांग्रेस पार्षद पर इनाम घोषित! सूचना देने वाले को मिलेगा 2 लाख रुपए, बीजेपी नेता ने किया बड़ा ऐलान

Indore News: फरार कांग्रेस पार्षद पर इनाम घोषित! सूचना देने वाले को मिलेगा 2 लाख रुपए, बीजेपी नेता ने किया बड़ा ऐलान

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 03:48 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 03:48 PM IST

Indore News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर इनाम,
  • सूचना पर मिलेगा 2 लाख का इनाम,
  • MIC सदस्य मनीष शर्मा ने की घोषणा

इंदौर: Indore News: शहर में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की गिरफ्तारी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है। नगर निगम की MIC के सदस्य और बीजेपी पार्षद मनीष शर्मा ने अनवर कादरी की जानकारी देने वाले को 2 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। यह इनाम मनीष शर्मा व्यक्तिगत रूप से देंगे।

Read More : रक्षाबंधन से पहले मिलावटखोरी का भंडाफोड़, राधे कृष्ण ट्रेडिंग से 155 किलो नकली पनीर जब्त, जांच में जुटा खाद्य विभाग

Indore News: बता दें कि अनवर कादरी की गिरफ्तारी पर पहले से ही पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया जा चुका है। अब बीजेपी पार्षद द्वारा घोषित इस अतिरिक्त इनाम से यह साफ है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि दोनों ही इस मामले में गंभीर हैं और अनवर की जल्द गिरफ्तारी चाहते हैं। अनवर कादरी पर कई गंभीर आरोप लगे हैं और वह पिछले कई दिनों से फरार चल रहा है।

Read More : घटारानी वाटरफॉल में हंगामा! लड़कियों और महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात, 6 आरोपी गिरफ्तार

Indore News: पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। इस बीच इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी इस मामले को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अनवर कादरी के अपराधों की कड़ियाँ प्रदेश से बाहर तक जुड़ी हो सकती हैं। ऐसे में किसी बड़ी जांच एजेंसी से इसकी विस्तृत जांच करवाई जानी चाहिए ताकि अनवर जैसे लोगों के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके।

अनवर कादरी की गिरफ्तारी पर इनाम कितने रुपये का है?

अनवर कादरी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने पहले से इनाम घोषित किया है और अब बीजेपी पार्षद मनीष शर्मा ने 2 लाख रुपये का व्यक्तिगत इनाम घोषित किया है।

अनवर कादरी कौन है और उस पर क्या आरोप हैं?

अनवर कादरी कांग्रेस पार्षद हैं और उन पर कई गंभीर आपराधिक आरोप लगे हैं, जिनमें से कुछ की जांच चल रही है।

अनवर कादरी की जानकारी देने पर इनाम कैसे मिलेगा?

जो भी व्यक्ति अनवर कादरी के बारे में पुख्ता जानकारी देगा, उसे मनीष शर्मा द्वारा ₹2 लाख का इनाम दिया जाएगा। जानकारी विश्वसनीय और गिरफ्तारी में सहायक होनी चाहिए।

क्या अनवर कादरी प्रदेश से बाहर भाग गया है?

पुलिस और महापौर के अनुसार, संभावना है कि उसके अपराधों की कड़ियाँ प्रदेश से बाहर तक जुड़ी हों। इसी कारण बड़ी एजेंसी से जांच की मांग की गई है।

अनवर कादरी इनाम घोषणा को लेकर पुलिस क्या कदम उठा रही है?

पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं और जनता से सहयोग की अपील की गई है ताकि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

ताजा खबर