Ambikapur News: इस बात के लिए राजी नहीं हुई पत्नी, तो पति ने उसके सामने जहर खाकर तोड़ा दम, भाई से अवैध संबंध का शक

Ambikapur News: उसे शक था कि उसके ही चाचा के लड़के के साथ उसकी पत्नी बेलासो बाई का अवैध संबंध है और इसी के कारण वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था।

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 05:50 PM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 05:50 PM IST

अंबिकापुर: Ambikapur News, पति को था अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह उसने स्टांप पर पत्नी को अलग रहने की बात कह कर दस्तखत करने कहा, पर पत्नी ने जब दस्तखत करने से इनकार किया तो पति ने पत्नी के सामने ही जहर सेवन कर लिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

दरअसल मामला रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र का है, जहां का रहने वाला गुरु प्रसाद यादव बोरवेल कंपनी में काम करता था और महीने दो महीने में घर आता था। उसे शक था कि उसके ही चाचा के लड़के के साथ उसकी पत्नी बेलासो बाई का अवैध संबंध है और इसी के कारण वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। जिससे नाराज होकर पत्नी बेलाशो अपने मायके चली गई थी।

Ambikapur News: 2 दिन पहले पति गुरु प्रसाद यादव अपने साथ कीटनाशक और स्टांप लेकर अपने ससुराल पहुंचा और यहां अपनी पत्नी से अलग रहने की बात कहते हुए स्टांप पर दस्तखत करने की बात कही। पत्नी ने जब इससे इनकार किया तो पति ने पत्नी के सामने ही जहर सेवन कर लिया। इसे तत्काल पहले स्थानीय अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां इलाज के दौरान पति ने दम तोड़ दिया, इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

इन्हे भी पढ़ें: