Sex Racket Busted
धार: Sex racket busted in Dhar, मध्यप्रदेश के धार जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यहां पर आपत्तिजनक हालत में 2 युवती और 2 युवक गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुराने AB रोड ग्राम दूधी में होटल में सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। धामनोद थाना पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए इन सभी को गिरफ्तार किया है।
DA hike latest News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत बुरी खबर! नए साल में DA पर लग सकता है तगड़ा झटका
धार जिले के धामनोद पुलिस ने पुराने AB रोड स्थित ग्राम दूधी के होटल हाइवे में चल रहे सेक्स स्कैंडल का पर्दाफाश किया है। सिविल ड्रेस में पहुंची थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे अपनी टीम के साथ पहले होटल के आसपास घेरा बनाकर खामोशी से स्थिति पर नजर रखती रहीं, जैसे ही पुख्ता जानकारी मिली।
टीम ने भीतर दबिश दी और आपत्तिजनक हालत में दो युवतियों और दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं पूरे रैकेट को संचालित कर रहा दलाल देवेंद्र सिसोदिया भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, अचानक की गई कार्रवाई से होटल पर मौके देखने वालों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए सड़क पर भी खासी हलचल देखने को मिली।
आपको बता दें कि मौके से पकड़ाया गया दलाल देवेंद्र सिसोदिया पहले भी वेश्यावृत्ति करवाने के मामले में पकड़ा जा चुका है, पूरी कार्रवाई एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी विजय डावर और एसडीओपी मोनिका सिंह के निर्देशन में की गई, फिलहाल धामनोद थाना पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर सेक्स रैकेट के नेटवर्क की कड़ियां खंगाल रही है।