Ambikapur Nigam MIC Members: इस हाईप्रोफाइल निगम में MIC के मेंबर तय.. लेडी मेयर ने 4 महिला पार्षदों को दी जगह, देखें पूरी लिस्ट

विपिन पांडेय को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, रविकांत उरांव को पुनर्वास विभाग, श्वेता गुप्ता को राजस्व विभाग और विशाल गोस्वामी को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार दिया गया है। महापौर ने भरोसा जताया कि उनकी टीम समर्पित भाव से काम करेगी और नगर के विकास में अहम भूमिका निभाएगी।

Ambikapur Nigam MIC Members: इस हाईप्रोफाइल निगम में MIC के मेंबर तय.. लेडी मेयर ने 4 महिला पार्षदों को दी जगह, देखें पूरी लिस्ट

Ambikapur Nigam MIC Members List || Image- IBC24 News

Modified Date: March 17, 2025 / 04:06 pm IST
Published Date: March 17, 2025 4:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महापौर मंजूषा भगत ने नई एमआईसी टीम में जाति, वर्ग और अनुभव का संतुलन बनाया।
  • आलोक दुबे को एमआईसी में स्थान नहीं मिला, नाराजगी के कारण खुद किया इनकार।
  • चार महिला पार्षदों को एमआईसी में जगह, विभिन्न विभागों की मिली अहम जिम्मेदारी।

Ambikapur Nigam MIC Members List: अंबिकापुर: लंबे इंतजार के बाद नगर निगम की कैबिनेट का फैसला आखिरकार हो ही गया। इस फैसले के तहत 10 पार्षदों को एमआईसी (महापौर परिषद) में शामिल किया गया है। अपनी टीम की घोषणा करते हुए महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि एमआईसी में जाति, वर्ग, अनुभव और युवाओं को समान रूप से मौका दिया गया है, ताकि सभी सदस्य मिलकर जनता की सेवा कर सकें।

Read More: ASI Died Under Suspicious Conditions: संदिग्ध परिस्थितयों में मिला ASI का शव, भाई ने बताई खौफनाक कहानी, पुलिस ने शुरू की जांच 

हालांकि, इस टीम में वरिष्ठ पार्षद और सभापति पद के दावेदार आलोक दुबे को जगह नहीं मिली। माना जा रहा है कि सभापति न बनाए जाने से नाराज आलोक दुबे ने खुद एमआईसी में शामिल होने से इनकार कर दिया था। हालांकि, महापौर मंजूषा भगत ने इस पर कहा कि आलोक दुबे वरिष्ठ नेता हैं और उनका मार्गदर्शन हमेशा उनकी टीम को मिलता रहेगा।

 ⁠

Ambikapur Nigam MIC Members List: नई एमआईसी टीम में चार महिलाओं को भी स्थान दिया गया है। इसमें मनीष सिंह को आवास, पर्यावरण और लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि जितेंद्र सोनी को जल प्रदाय विभाग सौंपा गया है। ममता तिवारी को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, अनिता रविंद्र भारती को बाजार विभाग, सुशांत घोष को शिक्षा विभाग और प्रियंका गुप्ता को महिला एवं बाल कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Read Also: Milk Support Price : पशुपालक किसानों को बड़ा तोहफा, दूध के समर्थन मूल्य में इतने रुपए की बढ़ोतरी 

इसके अलावा, विपिन पांडेय को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, रविकांत उरांव को पुनर्वास विभाग, श्वेता गुप्ता को राजस्व विभाग और विशाल गोस्वामी को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार दिया गया है। महापौर ने भरोसा जताया कि उनकी टीम समर्पित भाव से काम करेगी और नगर के विकास में अहम भूमिका निभाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown