Ambikapur News: अधिकारियों से सांठगांठ कर किया घटिया सड़क का निर्माण, अब बरसात से पहले ही सड़कें खराब
अधिकारियों से सांठगांठ कर किया घटिया सड़क का निर्माण, अब बरसात से पहले ही सड़कें खराब Bad construction of road in Ambikapur
अंबिकापुर: Bad construction of road in Ambikapur तस्वीर में बरसात के मौसम में पानी गिरने के बीच PMGSY सड़क का घटिया निर्माण और बेकार टायरिंग ठेकेदार किस तरह कर रहा है। ठेकेदार घटिया काम करके जल्द ही अपना बिल पास करवाने के लिए आखिर किस तरह अधिकारियों से सांठगांठ किया होगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कोई जिम्मेदार अधिकारी इस ओर अपना ध्यान आकर्षित नहीं कर रहा है, क्योंकि अधिकारी सड़क के निर्माण कार्य के दौरान मौके पर जाकर निरीक्षण नहीं करते इसलिए सरगुजा में ठेकेदार के हौसले बुलंद हो जाते है और ठेकेदार घटिया काम करके इसका बिल पास करवाकर भ्रष्टाचार की राशि को गटक लेते है।
Bad construction of road in Ambikapur यही कारण है कि लाखों की लागत से बनाई गई सड़क ज्यादा दिन नहीं टिकती। ये भ्रष्टाचार की PMGSY की सड़क सरगुजा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट ब्लॉक के बिसरपानी-नागाडाड़ मुख्य मार्ग समनिया से कदनई लोटाभावना के लिए जाती है। वहीं इस संबंध में यहां के ग्रामीणों का कहना है कि पत्थलगांव का ठेकेदार सचिन अग्रवाल के द्वारा सड़क के टायरिंग का घटिया काम कराया जा रहा है जो बेहद ही गुणवत्ताविहीन है।
वहीं इस संबध में जब हमने सीतापुर एसडीएम रवि राही से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से मिल रही है कि ठेकेदार बारिश के बीच घटिया और गुणवत्ताविहीन काम कर रहा है. जो वीडियो देखकर स्पष्ट हो गया है,वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मैनपाट के जनपद सीईओ और तहसीलदार को उन्होंने इस संबध में मौके पर जाकर इसकी जांच करने और रिपोर्ट बनाकर उनके पास प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित कर दिया है जिससे ठेकेदार के विरुद्ध कारवाई हो सकें।
Bad construction of road in Ambikapur बहरहाल सीधे तौर पर तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आखिरकार किस तरह ठेकेदार बारिश के बीच घटिया और गुणवत्ताविहीन कार्य कर रहा है। फिलहाल देखने वाली बात तो यह होगी कि आखिरकार कब तक जांच के बाद प्रशासन ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कारवाई पर पाता है या फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।

Facebook



