प्रदेश के इस जलप्रपात पर लगाया गया प्रतिबंध, इन बड़े हादसों की वजह से लिया गया फैसला, जानें पूरा मामला…
Ban imposed on Libra water fall in Ambikapur district छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के लिब्रा वाटर फाल पर प्रतिबंध लगाने की खबर सामने आई है।
Ban imposed on Libra Waterfall
Ban imposed on Libra Waterfall: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के लिब्रा वाटर फाल पर प्रतिबंध लगाने की खबर सामने आई है। यहां के रास्ते को भी बैरिकेट्स किया गया। जानकारी के मुताबिक लिब्रा वाटर फाल पर नाबालिगों के गुट में मारपीट की शिकायतें मिल रही थी और इस वॉटर फॉल पर 1 युवती की डूबने से मौत भी हुई थी। इन घटनाओं की वजह से ग्रामीणों की लगातार शिकायतें आ रही थी।
Read more: भीषण सड़क हादसा: दो वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर, ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर हुई मौत
दरअसल, अंबिकापुर के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम लिबरा वाटर फॉल में हुए विवाद और 15 वर्षीय किशोरी की वाटर फॉल में डूबने से मौत के बाद पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए वाटर फॉल में जाने पर रोक लगा दिया है। नाबालिगों के 2 गुटों के बीच यहां मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था। वहीं पूर्व में ग्रामीणों ने आए दिन हो रही हुड़दंग को देखते हुए यहां आने पर रोक लगाने की शिकायत की थी। इन सबको देखते हुए दरिमा पुलिस ने बैरिकेट लगाकर वाटर फॉल जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है।
Read more: अब अफ्रीका के विशेषज्ञ पकड़ेंगे नीलगाय, प्रदेश के इन जिलों के किसानों को मिलेगी बड़ी राहत
Ban imposed on Libra Waterfall: गौरतलब है कि लिब्रा वाटरफॉल अंबिकापुर शहर से लगा हुआ है। युवतियां व नाबालिग अपने दोस्तों व परिजनों के साथ वाटर फॉल पहुंचते हैं। वहीं कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा भी वाटर फॉल पहुंचकर हुड़दंग मचाया जाता है। असामाजिक तत्व के हुड़दंगी व किसी अनहोनी की आशंका से लिब्रा गांव के ग्रामीणों ने दरिमा थाने में शिकायत की थी। इसके बाद इसे बदं करने का निर्णय लिया गया।

Facebook



