CM Sai In Ambikapur: सरगुजा-बिलासपुर में CM विष्णुदेव साय का धुंआधार प्रचार-प्रसार.. निकाय इलेक्शन में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ करने का दावा

मीडिया से बातचीत के दौरान, सीएम साय ने दावा किया कि भाजपा 10 में से 10 निकायों में जीत हासिल करेगी और 49 नगरपालिका सहित 114 नगर पंचायतों में कमल का परचम लहराएगी। इसके साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 06:28 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 06:31 PM IST

CM Vishnu Deo Sai campaigned in Ambikapur | Image- Chhattisgarh bjp Twitter

CM Vishnu Deo Sai campaigned in Ambikapur : अंबिकापुर: नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार का दौर अब अंतिम चरण में है, जिसके चलते प्रमुख नेता जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं। सरगुजा में भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक विष्णुदेव साय ने रोड शो और आमसभा के माध्यम से समर्थन मांगा।

Read More: Raipur Centrel Jail News: रायपुर सेंट्रल जेल सहायक अधीक्षक गायकवाड़ सस्पेंड.. लेडी डॉन के पति से की थी मारपीट, दो आरक्षक भी नपे..

शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर में रोड शो में भाग लिया और आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा की महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत के लिए वोट की अपील की। पुलिस लाइन ग्राउंड से शुरू हुए इस रोड शो के बाद, सीएम साय ने घड़ी चौक पर आयोजित आमसभा में जनता को संबोधित किया।

Read Also: Chhattisgarh Municipal Election Update: क्या विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह कर सकते हैं भाजपा का चुनाव प्रचार?.. इलेक्शन कमीशन से के गई शिकायत

CM Vishnu Deo Sai campaigned in Ambikapur : मीडिया से बातचीत के दौरान, सीएम साय ने दावा किया कि भाजपा 10 में से 10 निकायों में जीत हासिल करेगी और 49 नगरपालिका सहित 114 नगर पंचायतों में कमल का परचम लहराएगी। इसके साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API