Dial 112 facility is proving effective for the people
Dial 112 facility is proving effective: अंबिकापुर। डायल 112 योजना कुछ समय पहले इस योजना को इस लिए शुरू किया गया था ताकि पुलिसिंग की सेवा का रिस्पॉन्स टाइम कम किया जा सके। यानी कही एक्सीडेंट, कही लड़ाई झगड़े या आपात स्थिति होने पर लोग 112 में इसकी सूचना दे और पुलिस तत्काल उनकी मदद के लिए हाजिर हो सके।
इस योजना ने पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम ही कम नही किया बल्कि अब ये योजना एक आपात स्थिति से निपटने का एक बड़ा ही महत्वपूर्ण माध्यम बन गई है, फिर चाहे वो कोई बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुचाने की बात हो, किसी गुम व्यक्ति को उसके परिवार तक पहुचाने की बात हो या फिर प्रसूता महिला का सुरक्षित प्रसव कराना हो। सबके लिए डायल 112 की सेवा कारगर साबित हो रही है।
अकेले सरगुज़ा जिले की बात करे तो डायल 112 की सेवा ने आधा दर्जन सुरक्षित प्रसव कराने के साथ ही मधुमक्खी के हमले से पीड़ित व्यक्ति तत्काल अस्पताल पहुंचाने, गुम बच्चो को उनके परिवार से मिलवाने, के अलावा कई मौकों पर बेहतर काम किया है। डायल 112 की लोकप्रियता ही है कि अब लोग किसी भी आपात स्थिति से निपटने इस नम्बर पर कॉल कर रहे है। सरगुज़ा जिले की बात करे तो हर दिन औसतन 100 कॉल इस पर रजिस्टर्ड किये जाते है, जिसके लिए अलग-अलग इलाको में 12 गाड़ियां मूव करती है और इसके लिए प्रशिक्षित पुलिस की टीम भी लगाई गई है।
जिले में डायल 112 की निगरानी प्रदेश स्तर के साथ साथ जिला स्तर पर भी की जाती है, जिसके लिए बाकायदा जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिससे इसका बेहतर संचालन किया जा रहा है,, ऐसे में कहा जा सकता है कि डायल 112 की सेवा एक बहुत महत्वपूर्ण सेवा बनकर उभरी है,,, जरूरत है इसमे सामने आ रही खामियों को दूर कर इसे और बेहतर करने की ताकि इसका लाभ शत प्रतिशत लोगो को मिल सके,,,। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट