बीच सड़क में युवतियों ने की ऐसी हरकतें, मंजर देखने के लिए लगा जाम
Fierce fight between girls in Ambikapur: जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कपड़े को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद में 3 युवतियां एक अकेली यिवती पर भीड गईं और उनके बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस विवाद के चलते देवीगंज रोड में जाम भी लग गया।
अंबिकापुर। Fierce fight between girls in Ambikapur: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक मामूली से विवाद के चलते बीच सड़क में ही युवतियों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। जिसमें 3 युवतियों ने मिलकर 1 युवती को जमकर पीटा। यह हाइ वोल्टेज ड्रामा लगभग आधे घंटे तक चलता रहा। जिस वजह से देवीगंज रोड में जाम भी लग गया।
Business Idea: ये कंपनी दे रही जबरदस्त कमाई का मौका, हर महीने मिलेंगे 5 से 10 लाख रुपये, जानें कैसे
Fierce fight between girls in Ambikapur: मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कपड़े को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद में 3 युवतियां एक अकेली यिवती पर भीड गईं और उनके बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस विवाद के चलते देवीगंज रोड में जाम भी लग गया। बताया गया कि युवतियों का ये हाइ वोल्टेज ड्रामा करीब आधे घंटे तक चलता रहा।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



