Uttar Pradesh News. Image Source- IBC24
Ambikapur News:अंबिकापुर: शहर में आयोजित हो रहे गरबा उत्सव को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। स्थानीय हिन्दू संगठन ने इस गरबा आयोजन का विरोध शुरू कर दिया है। विरोध का कारण बताया जा रहा है कि गरबा में बुलाये जा रहे सेलिब्रिटी एल्विश यादव और अंजली अरोरा को लेकर संगठन असंतुष्ट है। क्यों हुआ ये बड़ा विवाद जाने के लिए निचे पढ़िये।
हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एल्विश यादव और अंजली अरोरा की फोटो में आग लगाकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। शहर के प्रमुख स्थानों में ये प्रदर्शन किया गया, जिसमें संगठन ने गरबा में इन दोनों सेलिब्रिटी के शामिल होने पर कड़ा विरोध जताया।
घड़ी चौक पर एकत्रित हुए प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए गरबा आयोजकों से इन सेलिब्रिटीज को कार्यक्रम से हटाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ऐसे लोग जो उनकी संस्कृति और परंपराओं का सम्मान नहीं करते, उन्हें गरबा जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं होना चाहिए।
एल्विश यादव और अंजलि अरोरा का विरोध, हिंदू संगठनों ने किया गरबा में बुलाने का विरोध#Chhattisgarh #Ambikapur #ElvishYadav #AnjaliArorahttps://t.co/44Hgx7WcrW
— IBC24 News (@IBC24News) September 27, 2025
हिन्दू संगठन के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, “हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है जो हमारी भावनाओं को आहत करते हैं। गरबा एक पवित्र उत्सव है, और इसमें आने वाले कलाकारों का सम्मान और प्रतिष्ठा हमारी संस्कृति के अनुरूप होनी चाहिए।” विरोध प्रदर्शन के दौरान, कुछ स्थानों पर तनाव के संकेत भी देखने को मिले, लेकिन फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
गरबा आयोजन के आयोजकों ने फिलहाल इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वे प्रदर्शनकारियों की मांगों को लेकर विचार कर रहे हैं। वहीं, कुछ स्थानीय नागरिकों का कहना है कि विवाद को सांप्रदायिक रंग देने की बजाय इसे सांस्कृतिक उत्सव के रूप में ही देखा जाना चाहिए। इस बीच, ये विरोध प्रदर्शन गरबा की सांस्कृतिक महत्ता और उसमें शामिल कलाकारों को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।