bemetara violence
bemetara violence: अंबिकापुर। बेमेतरा जिले की जिस घटना ने पूरे प्रदेश में भूचाल ला दिया है, उसे लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा ही गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया है। खाद्य मंन्त्री का कहना है कि कहा की घटना है हमे जानकारी नही हैं। कोई बड़ी घटना हो तो बंद बुलाना चाहिए, यानी दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष जिसमे एक युवक की जान चली गई, एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए वो घटना शायद एक मंन्त्री के लिए बड़ी घटना ही नहीं है।
bemetara violence: दरअसल ये बयान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुज़ा में दिया है। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सांप्रदायिक घटना को लेकर आज हिंदू संगठन के द्वारा छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया। जिसका सरगुजा जिले में भी बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। इधर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ बंद करना बेवजह लोगों को परेशान करने वाला है। साथ ही यह भी कहा कि जहां की घटना है वहां बंद करना चाहिए और विरोध प्रदर्शन करना चाहिए। पूरे प्रदेश को बंद करवा कर लोगों सहित व्यवसायियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है।
read more: पोत परिवहन मंत्रालय ने सागरमाला नवोन्मेष, स्टार्टअप नीति का मसौदा जारी किया
उन्होंने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं होती तो विरोध प्रदर्शन किया जाना उचित भी माना जा सकता था। खाद्य मंत्री यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि कहा की घटना है इसकी जानकारी उन्हें भी नही हैं।
बता दें कि दो दिन पहले यानि शनिवार को बेमेतरा में बिरनपुर गांव में 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके चलते उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी। पूरे मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिले में जिले में धारा 144 लागू है।