Ambikapur News: धनतेरस को BJP विधायक के घर दिन दहाड़े चोरी, ताला तोड़ पिकपअ लगाकर सामान भर रहे थे आरोपी

Ambikapur News: दरअसल लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज का शासकीय आवास पॉश और वीवीआइपी इलाके गाँधीचौक पर है। जहां कुछ ही दूरी पर मंत्री राजेश अग्रवाल का बंगला है, तो वहीं मंत्री रामविचार नेताम भी यही पास में ही रहते हैं।

  •  
  • Publish Date - October 18, 2025 / 05:03 PM IST,
    Updated On - October 18, 2025 / 05:03 PM IST
HIGHLIGHTS
  • धनतेरस के दिन चोरों ने बंगले का ताला तोड़ा
  • गाड़ी बुक कर दिन दहाड़े पार करने लगे सामान
  • लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज के शासकीय आवास में चोरी

अंबिकापुर: Ambikapur News, दिन दहाड़े चोरी वो भी पिकअप लगाकर और किसी आम इंसान नहीं बल्कि विधायक जी के घर में चोरी की गई है। जी हां दिन दहाड़े विधायक जी के घर चोरी का ये मामला अम्बिकापुर का है। जहां विधायक प्रबोध मिंज के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। मामले में पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है जबकि 2 आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं।

दरअसल लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज का शासकीय आवास पॉश और वीवीआइपी इलाके गाँधीचौक पर है। जहां कुछ ही दूरी पर मंत्री राजेश अग्रवाल का बंगला है, तो वहीं मंत्री रामविचार नेताम भी यही पास में ही रहते हैं। इसके अलावा एएसपी, एसपी और संभाग कमिश्नर का बंगला भी इसी आसपास में है।

धनतेरस के दिन चोरों ने बंगले का ताला तोड़ा

Ambikapur News, इस पॉश कालोनी में धनतेरस के दिन चोरों ने बंगले का ताला तोड़ा और पिकअप गाड़ी में समान लोड कर रहे थे, इसी बीच एक कार्यकर्ता इसी इलाके से गुजरा तो 2 लोग मौके से फरार हो गए, जबकि गाड़ी का चालक मौके पर ही था जिसे पुलिस के सुपुर्द किया गया।

read more:  सोशल मीडिया पर उम्र संबंधी पाबंदी का रुझान बढ़ा, क्या इंटरनेट विक्टोरियन युग में प्रवेश कर रहा है?

अब तक ड्राइवर ने बताया कि उसे कुछ लोगों ने किराए से बुक किया और सामान पहुंचाने का सौदा तय किया, जब वो विधायक के घर पहुंचा तो वहां एक अन्य व्यक्ति खड़ा था जिसने गाड़ी लगवाई और सामान लोड करने लगे। अंदेशा है कि चोरों ने पहले विधायक के बंगले का ताला तोड़ा फिर गाड़ी बुक कर दिन दहाड़े सामान पार करने लगे।

Ambikapur News, हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और बहुत जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। मगर जिस तरह से पॉश कालोनी में विधायक के घर चोरी हो रही है, इससे साफ पता चलता है कि पुलिस का ख़ौफ़ अपराधियों पर नहीं रहा। ऐसे में लोग आशंकित हैं कि जब खास ही सुरक्षित नहीं तो भला आम आदमी का क्या होगा?

read more:  Ambikapur News: चंगाई सभा की आड़ में हो रहा था ये काम, देखकर पुलिस भी रह गई दंग, तीन लोगों को किया गिरफ्तार