Reported By: Roshan Soni
,SHO Transfer and Posting Order || Image- IBC24 News File
SHO Transfer and Posting Order: सरगुजा: जिले के सीतापुर में 02 गुटों में डांस करने को लेकर हुए मामूली विवाद और बाद में विशेष समुदाय के दूसरे गुट द्वारा पहले गुट यानी उरांवपारा स्थित एक बस्ती में घुसकर देश विरोधी नारेबाजी करते हुए युवकों से मारपीट और उपद्रव करने के बाद मारपीट के बाद साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ गया था।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। वहीं पुलिस के द्वारा प्रारंभिक तौर पर इस पूरे मामलें में कोई कड़ी कारवाई सुनिश्चित नहीं किए जाने को लेकर लोगों ने आक्रोश की स्थिति निर्मित हो गई थी। आक्रोशित भीड़ द्वारा चक्काजाम और थाने का घेराव करने के बाद पुलिस ने बदमाश आरोपियों के खिलाफ रासुका और बलवा लगाते हुए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
SHO Transfer and Posting Order: बहरहाल अब पूरे मामले में सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल ने सीतापुर थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा को लापरवाही के लिए लाइन अटैच किया है और सीतापुर थाने का प्रभार SI अखिलेश कौशिक को सौंपा है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से सरगुजा एसएसपी ने कुल 03 निरीक्षकों और 03 उपनिरीक्षकों को भी इधर से उधर किया है ताकि बेसिक पुलिसिंग में कसावट आ सकें।