CG News: सरकारी नौकरी की मारामारी के बीच ठंडे बस्ते में पड़ी भर्ती प्रक्रिया, जानिए वजह

Recruitment process of medical college to be held in Surguja district stuck मेडिकल कालेज की भर्ती प्रक्रिया ठंडे बस्ते में पड़ी

CG News: सरकारी नौकरी की मारामारी के बीच ठंडे बस्ते में पड़ी भर्ती प्रक्रिया, जानिए वजह

The recruitment process of the medical college to be held in Surguja district was put on hold

Modified Date: July 6, 2023 / 06:33 pm IST
Published Date: July 6, 2023 6:32 pm IST

अंबिकापुर। प्रदेशभर में बंपर भर्ती चल रही है मगर सरगुज़ा जिले में होने वाली मेडिकल कालेज की भर्ती प्रक्रिया ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। आलम ये है कि 400 से ज्यादा पदों के लिए पहले मात्र संभाग भर से आवेदन मंगवाए गए थे, मगर अब भर्ती राज्य स्तर पर होगी। ऐसे में मेडिकल कालेज प्रबंधन पुनः प्रक्रिया को शुरू करने की दलील दे रहा है, मगर सवाल यही है कि आखिर ये भर्ती कब पूरी हो सकेगी।

Read More: टीआई के बेटे की हत्या की कोशिश, दोस्त ने बेरहमी से पीटा फिर सिर पर पटका पत्थर, ये थी वजह 

अम्बिकापुर मेडिकल कालेज और अस्पताल में तकनीशियन समेत गैर तकनीशियन के कई पद रिक्त पड़े हुए है। इन्ही पदों को भरने के लिए मेडिकल कालेज प्रबंधन के द्वारा करीब 400 से ज्यादा पदों के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी, मगर आवेदन मंगाने के करीब 6 माह बाद तक ये प्रक्रिया ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। दरअसल भर्ती में पहले संभागभर के ही आवेदकों को पात्रता दी गई थी जिसके तहत 50 हजार से ज्यादा आवेदन आये थे मगर अब भर्ती राज्य स्तर पर की जानी है जिसके लिए प्रबंधन फिर से आवेदन मंगाने की बात कह रहा है।

Read More: कॉलेजों में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को करनी पड़ेगी मशक्कत, इस वजह से हो रही सीटों की मारामारी

भर्ती प्रकिया में परिवर्तन से आवेदनों की संख्या लाखो में पहुचने की संभावना जताई जा रही है। मेडिकल कालेज प्रबंधन का कहना है कि नियमो में परिवर्तन के कारण भर्ती प्रक्रिया में विलंब हो रहा है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। यही नहीं नियमों के फेरबदल में इस बात का भी जिक्र किया जा रहा है कि भर्ती सरगुज़ा संभाग के लिए होगी, जिसके तहत जो अभियर्थी चयनित होंगे उन्हें अपनी सेवाएं सरगुज़ा संभाग में ही देनी होगी। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में