Reported By: Abhishek Soni
,Raipur-Ambikapur Air Service || Travel World Online File
Raipur-Ambikapur Air Service: अंबिकापुर: सरगुज़ा संभाग के दरिमा स्थित माँ महामाया विमानपत्तन से शुरू हुई उड़ान सेवा विमानन कंपनी की मनमानी की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। आलम ये है कि मौसम की खराबी का हवाला देते हुए करीब 2 माह से हवाई सफर बंद है, जिससे आम लोग तो मायूस है ही साथ ही एयरपोर्ट एथॉरिटी को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हद तो ये है कि, भले ही हवाई सफर चालू नही है लेकिन सिक्युरिटी, एयरपोर्ट ऑपरेशन, मेडिकल और फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी ड्यूटी कर रहे है।
19 दिसम्बर को जब रायपुर से अम्बिकापुर हवाई सेवा की शुरुवात की गई तो ऐसा लगा कि, अब सरगुजा भी हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ जाएगा और संभाग के लाखों लोगो को इसका सीधा फायदा मिल सकेगा। 19 सीटर फ्लाइ बिग विमान सेवा से इसकी शुरुवात की गई जिसका रूट रायपुर से अम्बिकापुर, अम्बिकापुर से बिलासपुर, बिलासपुर से अम्बिकापुर और अम्बिकापुर से रायपुर तय किया गया।
Raipur-Ambikapur Air Service: मग़र आपको जानकर हैरानी होगी कि रूट के सही निर्धारण नही होने और विमानन कंपनी फ्लाई बिग की मनमानी के कारण इसका लाभ लोगों को नही मिल पा रहा। ऐसा नही है कि, अम्बिकापुर से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कम है, बल्कि फ्लाइट के नियमित नही चलने के साथ ही इसकी बुकिंग में आ रही दिक्कत और रूट का सही निर्धारण नही होने से ये सेवा उतनी कारगर साबित नही हो पा रही। विमानन कंपनी फ्लाइबिग की हवाई सेवा दिसम्बर से शुरू होने के बाद बीच बीच मे कई बार ब्रेक हो चुकी है, लेकिन इस बार विमानन सेवा करीब 2 माह से बंद है और इसके पीछे का कारण विमानन कंपनी ने मौसम की खराबी बताया है। हालांकि इसके पीछे का कारण कुछ और ही बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि फ्लाई बिग कंपनी के पास विमान की संख्या कम है और उसने ज्यादा रूट पर विमान संचालन का जिम्मा ले लिया है इस कारण ही विमान सेवा नियमित नही हो पा रही।
फ्लाइबिग कंपनी के संचालन की मनमानी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि, अब तक कंपनी की टिकट बुकिंग की कोई उचित वयस्था नही हो सकी है। इसके अलावा फ्लाइट का नियमित संचालन नही हो पा रहा है। यही नही फ्लाइट का संचालन नही हो पाने के कारण न सिर्फ सरगुज़ा के लोग परेशान हो रहे है बल्कि एयरपोर्ट की समस्या बढ़ गई है। भले ही विमान का संचालन नही हो रहा मगर एयरपोर्ट एथॉरिटी को सारी व्यवस्थाएं करनी पड़ रही है। जिसमे सिक्युरिटी के लिए 25 से 30 कर्मियों की नियुक्ति लगाई जाती है। इसके अलावा एयरपोर्ट आपरेशन के 32 कर्मी, मेडिकल के डॉक्टर समेत 3 कर्मी, एटीएस डिपार्टमेंट के 7 और फायर डिपार्टमेंट के 10 कर्मियों की ड्यूटी हर दिन लगाई जाती है। ऐसे में एयरपोर्ट एथॉरिटी का भी कहना है कि विमान नियमित नही चलने से उनके लिए भी काफी परेशानी खड़ी हो गई है।
Raipur-Ambikapur Air Service: बहरहाल सरगुजा में वर्षों पुराने इस मांग के पूरा होने से लोगों में उत्साह तो था लेकिन फ्लाइट नियमित रूप से न चलने, बुकिंग की सुविधा सुलभ न होने के साथ रूट का निर्धारण सही नही होने और संचालन कंपनी की मनमानी के कारण ये खुशी ज्यादा समय तक चल नही सकी है। अब ऐसे में उम्मीद है कि लोगो की मांग के अनुरूप इसका संचालन किया जाए, ताकि इसका सीधा फायदा आम लोगो को मिल सके।