Toll Plaza in Chhattisgarh: प्रदेश में बढ़ाई जाएगी टोल प्लाजों की बीच की दूरी!.. किसने लिखा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को खत? जानें

राजमार्ग पर लंबी दूरियों में बड़ा टैक्स देना, हर छोटी दूरी में टोल नाकों का होना और निरंतर सफर करने वाले यात्रियों को बार बार टोल टैक्स चुकाने के कारण यात्रियों में असंतोष और आक्रोश है।

Toll Plaza in Chhattisgarh: प्रदेश में बढ़ाई जाएगी टोल प्लाजों की बीच की दूरी!.. किसने लिखा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को खत? जानें

Will toll tax reduce in chhattisgarh state?

Modified Date: August 5, 2024 / 05:32 pm IST
Published Date: August 5, 2024 5:32 pm IST

अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ के अलग-अलग राष्ट्रीय राजमार्गों में टोल टैक्स वसूलने टोल प्लाजा स्थापित किये गये हैं। (Will toll tax reduce in chhattisgarh state?) एनएचएआई अपने सभी हाइवे में इसकी शुरुआत कर चुकी है जबकि कई टोल प्लाजा अधोनिर्मित हैं।

Raksha Bandhan Gift Ideas: इस रक्षाबंधन बहनों को दें ये बजट फ्रेंडली गिफ्ट, देखते ही खुशी से खिल उठेंगे चेहरे

प्रदेश के हाइवे पर अमूमन इन प्लाजों की दूरी को लेकर शिकायतें मिलती रहती है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी उस मार्ग पर हर दिन आने-जाने वालों को उठानी पड़ती हैं। राज्य के नेताओं की तरफ से इनकी दूरियों को बढ़ाने और टोल टैक्स में छूट दिए जाने की मांग को लेकर खत लिखे जाते रहे है। इसी कड़ी में पूर्व उप मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को खत लिखा है।

 ⁠

Minimum distance between two toll plaza

सिंहदेव ने अपने पत्र में केंद्रीय मंत्री से टोल प्लाजों की बीच की दूरी बढ़ाएं जाने और इनके अंतर की समीक्षा किये जाने की मांग की है। (Will toll tax reduce in chhattisgarh state?) टीएस सिंहदेव ने कहा कि भारी भरकम टोल टैक्स से आम लोगों के जेब पर इसका असर पड़ रहा है।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए टीएस सिंहदेव ने लिखा है कि, माननीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी का पत्राचार के माध्यम से टोल नाकों और टैक्स के कारण आम जन को होती परेशानी की ओर ध्यान आकर्षित किया।

Pradeep Mishra Today Live: प्रदेश के CM विष्णुदेव साय ने की पंडित प्रदीप मिश्रा से सौजन्य भेंट.. विस अध्यक्ष भी रहे साथ, देखें तस्वीरों में..

राजमार्ग पर लंबी दूरियों में बड़ा टैक्स देना, हर छोटी दूरी में टोल नाकों का होना और निरंतर सफर करने वाले यात्रियों को बार बार टोल टैक्स चुकाने के कारण यात्रियों में असंतोष और आक्रोश है। उनसे इन समस्याओं के समाधान का आग्रह किया जिसके उत्तर में माननीय मंत्री महोदय का उत्तर प्राप्त हुआ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown