Ambikapur News: अंबिकापुर में यूट्यूबर एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा के कार्यक्रम को लेकर मचा बवाल, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात..जानें मामला

Ambikapur News: एल्विश यादव का कार्यक्रम 27 सितंबर यानी आज पर्पल आर्किड होटल और अंजली अरोरा का कार्यक्रम 28 सितंबर को सरगवां पैलेस होटल में होना है।

Ambikapur News: अंबिकापुर में यूट्यूबर एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा के कार्यक्रम को लेकर मचा बवाल, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात..जानें मामला
Modified Date: September 27, 2025 / 07:58 pm IST
Published Date: September 27, 2025 7:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एल्विश यादव के कार्यक्रम का विरोध कर रहे हिंदू संगठन 
  • एल्विश यादव की गाड़ी के सामने जमकर प्रदर्शन
  • सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्था चाक चौबंद 

अंबिकापुर: Ambikapur News, अंबिकापुर में नवरात्रि के अवसर पर आयोजित गरबा कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे युट्यूबर एल्विश यादव और एक्ट्रेस अंजली अरोरा का हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया। जिसे लेकर आयोजन स्थल पर गहमागहमी बनी रही। एल्विश यादव का कार्यक्रम 27 सितंबर यानी आज पर्पल आर्किड होटल और अंजली अरोरा का कार्यक्रम 28 सितंबर को सरगवां पैलेस होटल में होना है।

दरअसल हिंदू संगठनों का आरोप है कि यूट्यूबर एलविश यादव सांपों के जहर का नशे के रूप में उपयोग करते पकड़े गए थे और उनके खिलाफ अपराध भी दर्ज किया गया था। इसके अतिरिक्त अंजली को लेकर संगठन का आरोप है कि सोशल मीडिया में अंजलि अरोड़ा अश्लीलता फैलाती है, ऐसे में गरबा जैसे धार्मिक और आस्था से जुड़े आयोजन में एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा को बुलाना कहीं से भी उचित नहीं है।

एल्विश यादव के कार्यक्रम का विरोध कर रहे हिंदू संगठन

यही कारण है कि जब से एल्विश यादव के कार्यक्रम की घोषणा हुई थी, हिंदू संगठन के लोग लगातार इसका विरोध कर रहे थे। हिंदू संगठनों ने कार्यक्रम को रोके जाने के लिए एसपी दफ्तर जाकर भी ज्ञापन दिया और घड़ी चौक पर एल्विश यादव के साथ-साथ अंजलि अरोड़ा के फोटो में भी आगजनी की थी।

 ⁠

एल्विश यादव की गाड़ी के सामने जमकर प्रदर्शन

देर शाम जैसे ही कार्यक्रम की घड़ी नजदीक आ रही थी तो प्रदर्शनकारी आयोजन स्थल पर पहुंच गए और यहां कार्यक्रम के लिए पहुंचे एल्विश यादव की गाड़ी के सामने जमकर प्रदर्शन करते हुए एल्विश यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाये। यही कारण रहा कि एल्विश यादव की गाड़ी कार्यक्रम स्थल के अंदर नहीं पहुंच सकी और एल्विश यादव को रवाना होना पड़ा।

सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्था चाक चौबंद

इधर हिंदू संगठनों ने साफ तौर पर ऐलान किया है कि एल्विश यादव का कार्यक्रम बंद नहीं किया जाता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इधर पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्था चाक चौबंद रखने की बात कही और कार्यक्रम के लिए आयोजनकर्ताओं पर जिम्मेदारी डाल दी। इधर निजी होटल संचालक ने भी यह बात कही की एल्विश यादव कौन है उनके कार्यक्रम को लेकर किस तरह की रणनीति बनाई गई इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

उनका कहना है कि उन्होंने होटल रेंट पर दिया था और आयोजनकर्ता आयोजन करते हैं या नहीं यह उन्हें ही तय करना है। मगर देर शाम तक एल्विश यादव के कार्यक्रम को लेकर जमकर हंगामा होता रहा और करीब 7:00 बजे तक एल्विस यादव का कार्यक्रम शुरू नहीं हो सका था। माना यह जा रहा है कि गरबा का कार्यक्रम तो आयोजित होगा लेकिन एलविश यादव इसमें शिरकत नहीं करेंगे।

इन्हे भी पढ़ें:

सिंधू को टूर्नामेंट का चयन करना होगा : साइना नेहवाल

प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में ओडिशा तेजी से प्रगति कर रहा : मुख्यमंत्री माझी

‘दास्तान-ए-अख्तरी’: मुंबई में बेगम अख्तर को श्रद्धांजलि देने के लिए संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा

कर्फ्यूग्रस्त लद्दाख में फंस गई हूं : ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com