Amit Baghel News: अब इतने दिनों तक रिमांड पर रहेंगे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Amit Baghel: अब इतने दिनों तक रिमांड पर रहेंगे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Amit Baghel News: अब इतने दिनों तक रिमांड पर रहेंगे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Amit Baghel News

Modified Date: December 8, 2025 / 09:20 pm IST
Published Date: December 8, 2025 8:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अमित बघेल की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज की
  • उन्हें 19 दिसंबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
  • उन पर कई समाजों के गुरुओं और आराध्यों के लिए अपशब्द कहने का आरोप है

रायपुर: Amit Baghel News जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। 8 दिसंबर को अमित बघेल की तीन दिन की पुलिस रिमांड खत्म हुई। कोर्ट में पेश किए जाने के बाद अमित बघेल के अधिवक्ताओं ने 15 दिसंबर को उनकी स्वर्गीय मां का दशगात्र कार्यक्रम का हवाला देते हुए जमानत याचिता लगाई। कार्यक्रम से सात दिन पहले लगाई गई याचिका पर प्रार्थियों के अधिवक्ताओं ने आपत्ति लगाई। अमित बघेल के दोबारा फरार होने की आशंका जताई।

Amit Baghel News वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा अमित बघेल मामले में की गई टिप्पणी का हवाला दिया। जिसके बाद कोर्ट ने जमानत याचिका खारीज कर दी। वहीं अमित बघेल को कोर्ट परिसर में ही दुर्ग-भिलाई, अंबिकापुर, और बंगलुरु में दर्ज अपराध मामले में गिरफ्तार करने की प्रक्रिया पूरी की गई। कोर्ट ने अमित बघेल को 19 दिसंबर तक के लिए न्यायायिक पर भेज दिया है। बता दें कि अमित बघेल पर अग्रवाल समाज,सिंधि समाज और अन्य समाजों के गुरुओ और आराध्यों के लिए अपशब्द कहने का आरोप है।

इन्हें भी पढ़े:-

 ⁠

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।