Amit Shah Speech in Pandariya: ‘गाय के गोबर से पैसा खाने वाला आदमी पहली बार देखा’ अमित शाह ने गिनाई घोटालों की पूरी लिस्ट…
Bhupesh Baghel gobar ghotala: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए 7 नंवबर को वोटिंग होनी हैं। भूपेश कका के गोबर घोटाले का जिक्र किया...
Bhupesh Baghel gobar ghotala
CM Bhupesh Baghel gobar ghotala: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए 7 नंवबर को वोटिंग होनी हैं। आज बीजेपी की घोषणा पत्र जारी करने के लिए इसी के मद्देनजर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पंडरिया दौरे पर हैं। पंडरिया के रणवीरपुर में जनसभा संबोधित कर रहे हैं। संबोधन में अमित शाह ने युवाओं को अपने जिगर का टुकड़ा बताया। आपका वोट सरकार/विधायक बनाने का नहीं है। आप वोट छत्तीसगढ़ के भविष्य संवारने के लिए देंगे।
CM Bhupesh Baghel gobar ghotala: वहीं अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी विकास यात्रा सीएम भूपेश बघेल ने रोक रखा है। कांग्रेस के प्रीपेड सीएम भूपेश बघेल हैं। करप्शन करने वालों पर कार्रवाई होगी। जांच कर दोषियों को जेल में डाला जाएगा। अमित शाह ने आगे भूपेश कका के गोबर घोटाले का जिक्र किया और आरोप लगाया कि गाय के गोबर से पैसा खाने वाला आदमी पहली बार देखा।

Facebook



