Saraipali News: ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने इस मांग को लेकर किया प्रदर्शन, ये है पूरा मामला

Saraipali News: ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने इस मांग को लेकर किया प्रदर्शन, ये है पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - October 18, 2023 / 05:02 PM IST,
    Updated On - October 18, 2023 / 05:02 PM IST

Elderly Man Death

भूषण साहू, सरायपाली:

Elderly Man Death: सरायपाली नगर का सबसे व्यस्ततम इलाका जय स्तंभ चौक के पास आज एक ट्रक ने एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई मृतक सरायपाली की पहचान संजय नगर निवासी बोधराम साहू के रूप में हुई है जो काफी गरीब परिवार से है थैला सिलाई कर उसे बेचकर अपना घर परिवार चलता था। ट्रक से हुई मौत की सूचना के बाद संजय नगर वार्ड के लोग घटनास्थल पहुंच गए और उन्होंने मृतक के परिवार के लिए मुआवजा की मांग करते हुए सड़क पर बैठ गए जिन्हें काफी समझाइस के बाद हटाया गया और मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया।

Read More: Bhopal News: मादक पदार्थ के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चरस तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार

Elderly Man Death: इस घटना के बाद पुलिस ने ट्रक और चालक को पकड़ लिया है। स्थानीय लोगों को कहना कि त्योहार सीजन में भारी वाहनों का नगर से लगातार आना-जाना हो रहा है जिसके चलते दुर्घटना हो रही है और इसे नहीं रोका गया तो आगे और भी दुर्घटना होने की संभावना है जिसको लेकर प्रशासन अब जल्द ही कड़े कदम उठाने की बात कह रहा है ।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें