Raipur Road Accident: राजधानी में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर ही थम गई सांस
Raipur Road Accident: राजधानी में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर ही थम गई सांस
Raipur Road Accident | Photo Credit: IBC24
- रायपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को टक्कर मारकर उनकी जान ली।
- आरोपी चालक मौके से फरार, पुलिस ने ट्रक जब्त कर मामले की जांच शुरू की।
- हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरातफरी का माहौल, मृतक की पहचान की जा रही है।
रायपुर: Raipur Road Accident राजधानी रायपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद घटना स्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।
Raipur Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि हादसा तेलीबांधा चौक के पास ही हुई है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर उसकी पहचान की जा रही है।

Facebook



