Anganwadi Workers Strike: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने खोला मोर्चा, मानदेय में बढ़ोत्तरी को लेकर किया प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी

Anganwadi Workers Strike: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने खोला मोर्चा, मानदेय में बढ़ोत्तरी को लेकर किया प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी

Anganwadi Workers Strike: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने खोला मोर्चा, मानदेय में बढ़ोत्तरी को लेकर किया प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी

Anganwadi Workers Strike | Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 19, 2025 / 06:22 pm IST
Published Date: September 19, 2025 6:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरगुजा में धरना-प्रदर्शन और रैली की
  • सरकार पर लंबित मांगें और वेतन वृद्धि नजरअंदाज करने का आरोप
  • अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी गई

अंबिकापुर: Anganwadi Workers Strike एनएचएम कर्मियों की हड़ताल ने सरकार की चिंता पहले ही बढ़ा रखी है, लेकिन दूसरी ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ ने भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। यही नहीं क्रमिक आंदोलन कर रही संघ ने आगे चलकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी तक दी है।

Anganwadi Workers Strike दरअसल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आरोप है कि सरकार उनकी लंबित मांगे पूरी नहीं कर रही साथ-साथ उनके वेतन में भी वृद्धि नहीं किया जा रहा। इसके लिए कई बार उन्होंने शासन प्रशासन के पास अपनी मांग भी रख ली है। मगर उनकी कोई सुध सरकार नही ली है। यही कारण है कि अब उनके पास अपनी मांगे मनवाने के लिए आंदोलन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है।

इस मौके पर आज सरगुजा जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ के द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया। संघ ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि आगे चलकर वह 10 दिन का हड़ताल करेंगे। फिर काली पट्टी लगाकर ड्यूटी करेंगे। इसके बाद भी अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तो सहायिका व कार्यकर्ता अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चली जाएगी

 ⁠

इन्हें भी पढ़े

Koriya News: पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा, थाने में मंडरा रहा है मौत का साया, इस हाल में काम करने को हैं मजबूरी

Vodafone Idea Share Price: सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से वोडा-आइडिया के शेयरों में आया तूफानी रुख, भाव 9 रुपये से नीचे आते ही निवेशकों में उत्साह… 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।